ग्वालियर (Gwalior), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) – पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctor) को गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल वैन (Mobile Van) में गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) का अवैध लिंग परीक्षण (Illegal Sex Determination) करके बेटी होने पर गर्भपात (Female Foeticide) करवा रहा था। छापेमारी (Police Raid) के बाद आरोपी डॉक्टर पंकज तिवारी (Dr. Pankaj Tiwari) को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया गया है।
मोबाइल वैन में अवैध धंधा (Illegal Business)
इससे पहले, ग्वालियर के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने एक नर्सिंग होम (Nursing Home) में लिंग परीक्षण और गर्भपात का मामला उजागर किया था। अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें मोबाइल वैन में यह अवैध कारोबार (Illegal Activity) चलाया जा रहा था। आरोपी डॉक्टर पंकज तिवारी को लिंग परीक्षण करते हुए रंगे हाथों (Red-Handed) पकड़ा गया।
चंबल (Chambal) और अन्य राज्यों में फैला नेटवर्क (Network)
आरोपी डॉक्टर का नेटवर्क मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana) और दिल्ली (Delhi) तक फैला हुआ था। वह गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) करके लिंग जांच (Gender Test) करता था और बेटी होने की स्थिति में गर्भपात (Abortion) करवा देता था।
पंकज तिवारी पर पहले से लिंग परीक्षण के मामले
ग्वालियर कलेक्टर (Collector) रुचिका चौहान (Ruchika Chauhan) और मुरैना (Morena) कलेक्टर की टीम ने संयुक्त अभियान (Joint Operation) चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पंकज तिवारी पर पहले भी 2016 और 2019 में लिंग परीक्षण के मामले दर्ज थे, लेकिन वह पुलिस (Police) से बचता रहा।
सरकारी कर्मचारी ने निभाई अहम भूमिका
इस मामले में एक सरकारी महिला कर्मचारी (Government Woman Employee) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गर्भवती होने का नाटक किया और डॉक्टर को फंसाने में पुलिस की मदद की। छापेमारी के दौरान 2 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीनें (Portable Ultrasound Machines) भी जब्त (Seized) की गईं।
कानूनी कार्रवाई और सख्त पहल
भारत में लिंग परीक्षण (PCPNDT Act) और गर्भपात (Medical Termination of Pregnancy Act) के खिलाफ सख्त कानून हैं। इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने ऐसे अवैध केंद्रों (Illegal Clinics) के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में और जानकारी मिलते ही अपडेट दिया जाएगा।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025