मध्यप्रदेश IT में बनाएगा नई पहचान, CM का उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद

‘टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव’ 27 अप्रैल को इंदौर में, प्रदेश डिजिटल इकोनॉमी और एआई हब बनने की ओर

भोपाल (dailyhindinews.com): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश को आईटी सेक्टर (IT Sector) में एक विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में 27 अप्रैल को इंदौर में ‘टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव’ (Tech Growth Conclave) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आईटी उद्योग के प्रमुख हस्तियों के साथ नीतिगत चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने आज जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल और इंदौर के उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल संवाद (Virtual Interaction) करते हुए यह जानकारी दी।

प्रदेश को बनाया जाएगा ‘टेक डेस्टिनेशन’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के बाद यह पहला सेक्टर-विशिष्ट कॉन्क्लेव है, जिसका उद्देश्य प्रदेश को डिजिटल इकोनॉमी (Digital Economy) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI Hub) का केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर (IT Infrastructure) और टैलेंट पूल (Skilled Workforce) की भरपूर संभावनाएं हैं। हम इसे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर उभरते हुए आईटी हब के रूप में स्थापित करेंगे।”

आईटी पार्क्स में ‘वॉक-टू-वर्क’ सुविधा पर जोर

संवाद के दौरान उद्योगपतियों ने आईटी पार्क्स (IT Parks) के विस्तार, स्टार्टअप कल्चर (Startup Ecosystem) को बढ़ावा देने और मानव संसाधन (Skilling Initiatives) के विकास पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ‘वॉक-टू-वर्क’ (Walk-to-Work) फैसिलिटी वाले आईटी हब बनाने, डिजिटल इकोनॉमी मिशन (Digital Economy Mission) लागू करने और एआई-बेस्ड सॉल्यूशंस (AI-Based Solutions) को बढ़ावा देने पर सहमति जताई।

उद्योगपतियों के सुझावों पर मुख्यमंत्री का आश्वासन

इस दौरान जबलपुर के चंद्रेश वीरा (प्रेम संस इंटरप्राइजेज) और अनुराग श्रीखंडे (इंटेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड), ग्वालियर के धर्मेंद्र यादव (स्मार्ट कंट्रोल इंडिया) तथा इंदौर के संजीव अग्रवाल (इम्पेटस) समेत कई उद्योगपतियों ने अपने विचार रखे। उन्होंने टैक्स रिबेट (Tax Incentives), स्टार्टअप फंडिंग (Startup Funding) और इंडस्ट्री-एकेडमिया कोलैबोरेशन (Industry-Academia Collaboration) पर सुझाव दिए।

27 अप्रैल को ‘टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव’ में होंगे ये प्रमुख आयोजन

अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियां होंगी:

  • जीसीसी (Global Capability Center), ड्रोन (Drone Policy), सेमीकंडक्टर (Semiconductor) और AVGC (Animation-Visual Effects-Gaming-Comic) नीतियों पर राउंडटेबल चर्चा
  • टेक डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश की प्रेजेंटेशन
  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Centre of Excellence) और इन्क्यूबेशन सेंटर (Incubation Hub) का उद्घाटन
  • कंपनियों के साथ एमओयू (MoU) साइनिंग और आवंटन पत्र वितरण

मध्यप्रदेश बनेगा आईटी और इनोवेशन का हब

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संवाद सरकार-उद्योग साझेदारी (Public-Private Partnership) को मजबूत करेगा और प्रदेश को टेक्नोलॉजी डेस्टिनेशन (Technology Destination) बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश न केवल आईटी सेवाओं, बल्कि एआई, ड्रोन टेक्नोलॉजी (Drone Tech) और सेमीकंडक्टर (Semiconductor Manufacturing) में भी अग्रणी राज्य बने।”

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025

Spread the love
Daily Hindi News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.

DHNS