नई दिल्ली : दिल्ली प्रीमियर लीग (सीजन 2) के विमेंस मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा ध्यान 12 साल की चाक्षिता ने खींचा। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है और अब चाक्षिता इस सीजन डीपीएल टी20 में साउथ दिल्ली की ओर से डेब्यू करेंगी।
श्वेता सहरावत को फिर से कप्तान बनाए रखना टीम के इरादों को साफ दर्शाता है। वह एक दमदार ओपनर और भरोसेमंद लीडर हैं, जो पहले सीजन के शानदार अनुभव और आत्मविश्वास के साथ एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगी। चाक्षिता को लेना यह दिखाता है कि फ्रेंचाइज़ी भविष्य में निवेश करना चाहती है और अनुभव व युवा खिलाड़ियों के बीच अच्छा संतुलन बनाना चाहती है।
साउथ दिल्ली की मुख्य रणनीति टीम में निरंतरता, तालमेल और मज़बूत करैक्टर पर रही। टीम ने ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दी जो दबाव में भी शांत रह सकें और जीत की भूख के साथ मैदान में उतरें।
टीम की कप्तान श्वेता सहरावत ने कहा, “साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज में फिर से शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमारी टीम का कॉम्बिनेशन शानदार है और हमें पूरा भरोसा है कि इस बार हम ट्रॉफी जरूर जीतेंगे। इस साल तनिषा के साथ मेरी जोड़ी को लेकर भी मैं काफी उत्साहित हूं।”
द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित और टीम की हेड कोच सुनीता शर्मा ने कहा, “ऑक्शन के बाद हम बहुत खुश हैं क्योंकि हम वैसी टीम बना सके जैसी हम चाहते थे। हमारा इरादा अच्छा क्रिकेट खेलने और मेहनत करके ट्रॉफी जीतने का है।”
रेड और गोल्ड रंग की मशहूर जर्सी पहनकर, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज वीमेन टीम इस बार पिछली सीजन से भी बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी और उनकी नजरें सीधी ट्रॉफी पर टिकी हैं।