Youth Congress के सदस्यों ने राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कई सदस्यों ने सोमवार को जंतर-मंतर पर राहुल गांधी को सांसद के तौर पर अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए देश भर से प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए और विपक्ष की आवाजों को चुप करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के झंडे और सत्यमेव जयते की तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के लिए न्याय की मांग की।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, केंद्र ने दिखाया है कि कोई भी मोदी सरकार से बात नहीं कर सकता है या सवाल नहीं कर सकता है।इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर पूनम महाजन का वार, बोली- वह राहुल गांधी नहीं बल्कि ‘राहुल गंदगी’ हैं राहुल जी ने अडाणी के बारे में सवाल उठाए थे … इसलिए उन्होंने, उन्हें अयोग्य ठहराकर चुप कराने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी निडर हैं और सरकार के गलत कामों पर सवाल उठाते रहेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अपने विरोध के तहत संसद का घेराव भी करेंगे।
गौरतलब है कि गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराया था। जिसके एक दिन बाद शुक्रवार को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।