
मीडिया सूत्र की मानें तो क्रूज लाइनर पर यह एक प्रीमियम पार्टी थी, जिसकी बुकिंग कतर पहुंचने से पहले ही हो गई थी। यहां तक कि पेमेंट भी पहले ही कर दिया गया था, लेकिन पार्टी जैसे-जैसे जवां होती जा रही थी। पैकेज के इतर और ड्रिंक्स ऑर्डर हो रहे थे। कॉकटेल्स आ रही थी। शैंपेन की महंगी बॉटल्स ऑर्डर कर रहे थे। इन लोगों ने इतनी शराब पी ली कि अगली सुबह शैंपेने की बॉटल्स फिर से भरनी पड़ी। डिफेंडर काइल वॉकर ने पिछले नवंबर ही 29 वर्षीय एनी से शादी की थी। बताया जा रहा है कि एनी ने क्रूज के मुख्य थिएटर में गाना भी गाया
इस क्रूज को दोहा में समंदर के किराने ठहराया गया है। जबतक फीफा वर्ल्ड कप चलेगा यह क्रूज भी वहीं खड़ा रहेगा। क्रूज में फुटबॉलर्स के पार्टनर्स के अलावा साढ़े 6 हजार से ज्यादा मेहमान शरीक हैं। इस फाइव स्टार पैकेज के लिए 6 हजार पाउंड यानी लगभग छह-छह लाख रुपये दिए गए हैं। क्रूज लाइनर में 643 फीट का बाहरी सैरगाह, 14 पूल, 13 डाइनिंग स्पॉट और 30 से ज्यादा बार और कैफे हैं। 21 मंजिला इस शिप में 2500 से ज्यादा केबिन हैं। वैग्स स्पा, वेलनेस सेंटर, थर्मल बाथ, ब्यूटी सैलून और जिम का मजा उठा सकती हैं।