आपका कोई जवाब नहीं… बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने विपक्ष को कुछ ऐसे घेरा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर ने भाषण दिया। पीएम मोदी ने बीजेपी के 10 साल के शासनकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण, तीन तलाक के खिलाफ कानून से लेकर नई संसद भवन का जिक्र किया। पीएम मोदी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आचार्य विद्यासागर को याद किया। उन्होंने कहा कि आज मैं समस्त देशवासियों की तरफ से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धापूर्वक और आदरपूर्वक नमन करते हुए श्रद्धाजंलि देता हूं। जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की खास बातेंविपक्ष पर पीएम मोदी का वारपीएम मोदी ने कहा कि हमारे विपक्ष के दल भले ही योजनाओं को पूरा करना न जानते हों। लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है। आज एक वायदा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं। वो वादा है विकसित भारत का। इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते। सिर्फ और सिर्फ भाजपा और NDA गठबंधन ने ही इसका सपना देखा है। हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्षी दल भी अबकी बार, 400 पार का नारा लगा रहे हैं। पीएम ने कहा कि आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं। अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है। हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं विकसित भारत का वादा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि एनडीए ने विकसित भारत का सपना देखा है। उन्होंने कहा कि कोई विपक्षी दल ये वादा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम 1947 तक विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने तीसरे कार्यकाल में देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है। राम मंदिर निर्माण से 5 सदियों का इंतजार खत्म हुआपीएम मोदी ने कहा कि जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है। उन्होंने कहा कि 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है।10 साल में साहसिक निर्णय और नीतियांपिछले 10 वर्षों की विशेषता साहसिक निर्णयों और भविष्यवादी नीतियों की रही है। हमने दशकों से अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का साहस किया है। चाहे वह राम मंदिर का निर्माण हो, करतारपुर गलियारे का उद्घाटन हो, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना हो या नई शिक्षा नीति का कार्यान्वयन हो, इन बदलावों का भारत के लोगों को लंबे समय से इंतजार था। राष्ट्र अपने इतिहास और संस्कृति को अपनाकर अपने भविष्य को आकार देते हैं। पीएम के भाषण की खास बातेंपीएम ने कहा कि भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है। ये संकल्प है विकसित भारत का।पीएम ने कहा कि अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता। सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे। ये हमारा सपना भी है और संकल्प भी हैपीएम ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पर के नारे लगा रहे हैं। और NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा।पीएम ने कहा कि हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो। उन्होंने अपना मिशन जारी रखा।पीएम ने कहा कि आने वाले समय में हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के लिए अवसर ही अवसर आने वाले हैं। मिशन शक्ति से देश में नारीशक्ति की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संपूर्ण इकोसिस्टम बनेगा।15 हजार महिला SHG को ड्रोन मिलेंगे। अब ड्रोन दीदी खेती में वैज्ञानिकता और आधुनिकता लाएंगी। अब देश में 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएगी।आज भाजपा युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रही है। जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है, इतना ही नहीं हमने उसको पूजा है।