खाड़ी देशों से मांगता है ‘भीख’
पाकिस्तान को जब भी पैसे की जरूरत होती है वह एक इस्लामिक राष्ट्र होने के नाम पर खाड़ी देशों के सामने कटोरा लेकर खड़ा हो जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह UAE का दौरा किया था। यहां उन्होंने उद्यमियों से मुलाकात की और पाकिस्तान में इनवेस्टमेंट के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और ई-कॉमर्स के लिए बेहतर है। अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी तीसरी यात्रा थी। उनकी यात्रा के दौरान अटकलें लग रही थीं कि वह कर्ज मांगेंगे, लेकिन अब उन्होंने खुद ही यह कबूल कर लिया है।
पाकिस्तान में बिजली गुल
पाकिस्तान में सोमवार सुबह से ही बिजली गुल है। लगभग 12 घंटे हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों में अभी तक लाइट नहीं आई है। पाकिस्तान के कराची, इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में भी बिजली नहीं है। बिजली कटौती के पीछे ग्रिड फेल होना बताया जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान में ज्यादातर बिजली जीवाश्म ईंधन से बनती है। इसका एक बड़ा हिस्सा आयात करना पड़ता है। पैसा बचाने के लिए पाकिस्तान ने मार्केट को 8 बजे के बाद बंद करने का आदेश दे रखा है। बिजली मंत्री के मुताबिक ठंड में डिमांड कम है, इसलिए रात में कई प्लांट बंद कर दिए जाते हैं। सोमवार सुबह जब इन्हें फिर शुरु किया गया तो ग्रिड फेल हो गई।