करवाचौथ का त्योहार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. देशभर में ये त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. वहीं, अगर आप करवा चौथ के लिए अब तक अपनी ड्रेस को सिलेक्ट नहीं कर पाएं हैं तो आप चिंता मत, हम आपकी मदद करते हैं. अक्सर ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां करवा चौथ पर साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. लेकिन यहां हम आपको साड़ी से अलग डिफरेंट ड्रेसेज के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगेंगे.
एथनिक लॉन्ग स्कर्ट
अगर आप साड़ी या फिर किसी दूसरे ट्रेडिशनल आउटफिट से अलग कोई ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो आप एथनिक लॉन्ग स्कर्ट को ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए आप मैचिंग टॉप कैरी कर सकती हैं. यह फ्यूजन लुक काफी पॉप्युलर है.
लहंगा-चोली
लहंंगा-चोली भी करवा चौथ पर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अगर आप ब्राइडल लुक चाहते हैं, तो आप लहंगा-चोली भी पहन सकती हैं. लहंगा-चोली के साथ आप मैचिंग ज्वेलरी भी कैरी करें.
प्लाजो सूट
अगर आपको लहंगा-चोली से ज्यादा कोई कम्फर्टेबल स्टाइल चाहिए, तो आप प्लाजो सूट को भी कैरी कर सकती हैं. आजकल ज्यादातर फंक्शन में प्लाजो सूट का भी फैशन देखने को मिल रहा है. इसमें आपको स्टाइलिश प्लाजो सूट आपको मिल जाएंगे.
रफल साड़ी
वहीं, अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी पहनते हुए आ रहे हैं, तो इस करवा चौथ आपको रफल साड़ी भी ट्राई करनी चाहिए. इस साड़ी का लुक सभी पर अच्छा लगता है. आपका यह अलग अंदाज बेहद खूबसूरत लगेगा.
स्लिट कट कुर्ता
अगर आप बेहद सिंपल लुक कैरी करना चाहते हैं, तो आप स्लिट कुर्ता और जींस भी ट्राई कर सकते हैं. ये ड्रेस साधारण है लेकिन इसमें आपका लुक बेहद प्यारा लगेगा.इस आउटफिट के साथ मैचिंग ज्वेलरी स्टाइल करें.
सलवार सूट
साड़ी से अलावा आप सलवार-कमीज को भी कैरी कर सकते हैं. आजकल मार्केट में आपको कई पैटर्न और स्टाइल के सलवार सूट मिल जाएंंगे. करवा चौथ में आपआप पटियाला, रफल, फ्लोरल या एम्ब्रायडरी सलवार-सूट ट्राई कर सकती हैं.
खादी की ड्रेस
इसके अलावा आप खादी से बनी ड्रेस को भी करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं. खादी की ड्रेसेज में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
लाइफस्टाइल की ताज़ा खबर यहां पर देखे.