ब्लैक ड्रेस में आप भी चाहती हैं स्टनिंग लुक, बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स को करें ट्राई

#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */

फेस्टिव सीजन में महिलाएं अपनी आउटफिट के हिसाब से ही मेकअप करना पसंद करती हैं. इन सब में ब्लैक कलर तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि बी टाउन के सेलेब्स भी ब्लैक कलर के दीवाने हैं. कोई और कलर भले ही उन्हें पसंद आए या न आए, लेकिन ब्लैक कलर महिलाओं को बेहद पसंद आता है. आप भी बॉलीवुड की इन स्टाइल एक्ट्रेस की तरह ब्लैक ड्रेस कैरी करने के आईडियाज ले सकती हैं.

सोनाली बेंद्रे भी किसी फैशन ऑइकन से कम नहीं है. उनका ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड कोट खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. सोनाली के इल ब्लैक कोट की तरह आप भी ब्लैक पैंटसूट जैसी आउटफिट कैरी कर सकती हैं.

हुमा कुरैशी की इस ब्लैक को आप भी पसंद करेंगी. हुमा ने ब्लैक कट आउट कॉकटेल ड्रेस पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने मैंचिंग सैंडल्स भी पहने हैं. पार्टी लुक के लिए सिल्वर कलर की नेट पेंट और कट आउट शॉर्ट ड्रेस में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.

अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं, तो रकुलप्रीत सिंह की ये ब्लैक ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. इसके साथ आप चाहें तो मैचिंग के जूते या फिर सैंडल्स पहन सकती हैं.

बहरहाल, प्रजक्ता कोली ये स्चाइल भी आपको बेहद पसंद आने वाला है. प्रजक्ता कोली ने स्कार्फ से इंस्पायर्ड बैकलैस व्हाइट और ब्लैक टॉप पहना है. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग पैंट्स के साथ चंकी शू पहने हैं.