योगी के मंत्री मन्नूलाल कोरी ने PM मोदी को बताया हाथी, विपक्ष की तुलना भौंकने वाले कुत्तों से की

विशाल वर्मा, जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में सरकार के राज्यमंत्री एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महगठबंधन को लेकर कहा कि विपक्ष चाहे कितना भी इकट्ठा हो जाए। लेकिन देश के प्रधानमंत्री सिर्फ नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। उन्होंने यह तक दावा किया कि वो देश के लिए जिस तरीके से कार्य कर रहे हैं उन्हें कोई हिला भी नहीं सकता हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विदेशों तक लोग मोदी के नाम का लोहा मान रहे हैं। वहीं, विपक्ष को लेकर उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि जब हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं। दरअसल, पूर्व सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से मुख्यालय उरई में अपनी रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसमें 5 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन दिया जाता है। सफल एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां पर मंत्रियों ने आकर शिरकत की। जहां राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी के साथ प्रदेश के लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ने फीता काटा। इस अवसर पर राकेश सचान ने कहा कि जरूरतमंदों का पेट भरने से बड़ा पुण्य कोई नहीं है। वहीं, उन्होंने ने को बीजेपी में शामिल होने की नसीहत दी। जयंत चौधरी दलदल से बाहर निकलना चाहते हैं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीति में जिस हिसाब से उठापटक चल रही है। वहां एक पक्षीय समीकरण बनाना चुनौती हो गया। रसोई के सफल संचालन पर के मौके पर एकत्रित हुए मंत्रियों ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा लघु एवं मध्यम उद्योग के मंत्री राकेश सचान कहा कि जयंत चौधरी गलत दिशा में जा रहे हैं उन्हें बीजेपी ज्वाइन कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। जयंत चौधरी जहां पर फस गए हैं वहां से निकलना भी चाहते हैं। साथ ही उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी में आकर जयंत चौधरी को मोदी जी के नेतृत्व में काम करना चाहिए। विपक्ष पर बोले- हाथी अपनी चाल चलता है कुत्ते भौंकते हैं बिहार में महागठबंधन की बैठक को लेकर देश की राजनीति में उथल-पुथल मचा रखी है। इसी को लेकर जब सरकार के राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी से विपक्ष के प्रधानमंत्री को लेकर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी देश और राष्ट्र के प्रति अच्छे सेवा भाव से काम कर रहे हैं उन्हें हिला लगा पाना मुश्किल है। वहीं उन्होंने विपक्ष के नेताओं को छुटपुट नेता बताया और कहा कि जब हाथी अपनी चाल चलता है कुत्ते भौंकते हैं।