
कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी स्वीकारी
वहीं, एफएसएल सूत्र ने बताया कि आफताब ने अपना जुर्म कबूल लिया है। उसने कहा है कि श्रद्धा की हत्या की और उसके शरीर के पार्ट्स को जंगल में फेंक दिया। उसने कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी स्वीकार की है। आफताब को अपने किए पर जरा भी अफसोस नहीं है। श्रद्धा को रास्ते से हमेशा के लिए हटाना चाहता था। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान बताया कि उसने अपने घरवालों को श्रद्धा की हत्या की जानकारी नहीं दी थी। आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में बताया है कि श्रद्धा के पिता ने जब मुंबई में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी, तब पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया था। उस दौरान भी फ्रिज में श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े रखे हुए थे।
श्रद्धा रोते हुए आफताब को कहती थी ‘यू आर चीटर’
जांच टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक, दोनों के बीच शक की वजह से झगड़े और मारपीट होते थे। आफताब के धोखे से श्रद्धा बुरी तरह आहत थी। डिप्रेशन का शिकार हुई। वो अक्सर रोते-रोते आफताब को कहती थी कि ‘यू आर चीटर’। जांच टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक, अप्रैल में हिमाचल से आने के बाद दोनों दिल्ली शिफ्ट हो गए। फिर आफताब ने पूरी प्लानिंग के तहत श्रद्धा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। 4 मई को आफताब ने श्रद्धा से रिलेशन को तोड़ने का उसे फरमान सुनाया था। धोखे की शिकार श्रद्धा जब उस पर चीखी चिल्लाई तो उसे मार डाला।
पूछे गए सवाल, कुछ यूं दिए जवाब
जांच टीम सूत्रों ने बताया कि एफएसएल में आफताब जिस सवाल पर उलझता, उसका एक ही जवाब देता हां, मैंने उसे मार दिया। इससे आगे बताने को मेरे पास कुछ भी नहीं है। आफताब ने इस दौरान कई बार मेमरी लॉस होने का ड्रामा भी किया। सवाल हिंदी में पूछे गए और अधिकतर जवाब कम शब्दों के साथ अंग्रेजी में दिए। पॉलीग्राफ टेस्ट में जिस तरह के सवाल-जवाब किए गए। वे कुछ इस तरह से थे…
- सवाल- क्या आपने श्रद्धा की हत्या की?आफताब- हां
- सवाल- क्या 18 मई को की हत्या?आफताब- हां
- सवाल- शव कहां है?आफताब- फेंक दिया
- सवाल- क्या हत्या के बाद पकड़े जाने का डर नहीं था?आफताब- था, तभी तो जंगल में टुकड़े फेंके थे
- सवाल- क्या तुम्हें श्रद्धा की हत्या का अफसोस हैआफताब- है भी और नहीं भी
- सवाल- क्या तुम्हारे परिवार को पता था कि तुमने श्रद्धा की हत्या कर दी है?आफताब- नहीं