WPL LIVE: मुश्किल में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने सस्ते में गिराए तीन विकेट

मुंबई: वीमेंस प्रीमियर लीग के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। यह पॉइंट्स टेबल की दो टॉप टीम के बीच भी टक्कर है। दोनों का यह तीसरा मैच है, इससे पहले अपने शुरुआती मुकाबलों में दोनों टीम को जीत मिली थी, लेकिन रन रेट के आधार पर मुंबई टॉप पर है।पावरप्ले में दिल्ली को डबल झटकाविस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा आज सस्ते में निपट गईं। दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर उन्हें पर्पल कैप होल्डर स्पिनर साइका ईशाक ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शेफाली सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुईं। आज तीसरे नंबर पर प्रमोट की गई ऐलिस कैप्सी (Alice Capsey) छठे ओवर में पूजा वस्त्राकर की शिकार बनीं। दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉसकप्तान मेग लैनिंग ने गुरुवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ (डब्ल्यूपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव करके मिन्नू मणि को अंतिम एकादश में शामिल किया है। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।