नई दिल्ली: दिल्ली में एक 71 वर्षीय बुजुर्ग के साथ 25 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। आरोपी ने गोल्ड में निवेश करवाने के नाम पर यह रकम वसूली। साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित राकेश कुमार (बदला हुआ नाम) सफदरजंग एंक्लेव इलाके में रहते हैं। वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। बीते 16 मार्च को राकेश के पास एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया था। जिसमें बताया गया था कि वह एक गोल्ड ट्रेडिंग अनालिस्ट है और उसका ऑफिस हांगकांग में है। आरोपी ने उन्हें एक लिंक भेजा। जिस पर उन्होंने 10 हजार रुपये पेटीएम किए। इसके बाद आरोपी ने दूसरे नंबर से वॉट्सऐप कर राकेश को गोल्ड में निवेश करने के बारे में बताया। आरोपी ने मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर राकेश को निवेश के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद कई ट्रांजेक्शन में राकेश से 25 लाख रुपये ले लिए। लेकिन मुनाफे के नाम पर राकेश को एक रुपया भी वापस नहीं मिला। संदेह होने पर जब राकेश ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने कहा कि उसके लिए और लाखों रुपये जमा करने होंगे। राकेश समझ गए कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। अब और रकम ना मिलने पर आरोपी ने भी उनके फोन कॉल्स व मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। राकेश ने पुलिस में शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के नंबर व बैंक अकाउंट अकाउंट्स की डिटेल्स निकालकर उस तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।