नसबंदी के बाद दर्द से चीखती रही महिला, नहीं सुनी डॉक्टरों ने पुकार; तड़प-तड़पकर मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को नसबंदी शिविर में एक आदिवासी महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई है. महिला की मौत की वजह स्थानीय चिकित्सा स्टाफ की लापरवाही बताई जा रही है. अब महिला के शव का रविवार की सुबह तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, परिवार कल्याण विभाग ने महिला के परिवार को दो लाख की सरकारी सहायता राशि देने का ऐलान भी कर दिया है.
दरअसल, पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. यहां डांग बर्वे निवासी तीन बच्चों की मां कौशल्या (26) पत्नी सुमरन आदिवासी पहुंची. महिला ने अपने सहयोग के लिए अपनी ननद कमलेश को बुला लिया. ऑपरेशन के बाद महिला को अन्य महिलाओं के साथ ही लिटा दिया गया. तभी महिला के अचानक दर्द उठा. ननद कमलेश ने नर्सिंग स्टाफ को इस बारे में बताया, लेकिन स्टाफ ने नसबंदी के बाद थोड़ा बहुत दर्द होने की बात कहकर टाल दिया. धीरे-धीरे दर्द बढ़ता गया और महिला की हालत लगातार गंभीर होती चली गई. काफी मिन्नतों के बाद नर्स महिला को देखने पहुंची तो महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों को बुलाया गया.
नसबंदी शिविर में 50 महिलाओं के ऑपरेशन, एक की मौत
डॉक्टर ने महिला को तत्काल शिवपुरी रेफर कर दिया, परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि अगर चिकित्सकीय स्टाफ समय पर महिला को देख लेता तो हो सकता है, उसकी जान बच सकती थी. इस नसबंदी शिविर में ऑपरेशन करने पहुंचे डॉ. पीके खरे ने 50 महिलाओं के ऑपरेशन किए, जिनमें से कौशल्या की मौत हो गई. महिला की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए रविवार को तीन सदस्यीय डॉक्टरों का पैनल महिला का पीएम करेगा.
महिला के परिवार को मिलेगी दो लाख की सरकारी सहायता
परिवार कल्याण के नोडल ऑफिसर डॉ. रोहित भदकारिया के मुताबिक, नसबंदी के दौरान महिला की मौत के मामले में कौशल्या के परिवार को नियमानुसार दो लाख रुपए की सरकारी सहायता राशि मिलेगी. दो लाख की इस राशि में से उसके परिवार को 50 हजार रुपए तत्काल नकद प्रदान कर दिए जाएंगे, जबकि शेष डेढ़ लाख रुपए पीएम रिपोर्ट के उपरांत नियमानुसार प्रदान किए जाएंगे. हमने नसबंदी शिविर में नियमों का पूरा पालन किया था. गाइडलाइन के हिसाब से 50 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था. महिला की मौत का कारण क्या रहा, इसकी जानकारी तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही लग सकेगी.