मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना उद्धव गुट में मची भगदड़ के बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने बड़ा बयान दिया है। फडणवीस ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी अब कभी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जहां राजनीतिक मतभेद होते हैं, वहां भी राजनीतिक गठबंधन हो सकते हैं। चूंकि उद्धव ठाकरे ने हम सब का मन दुखाया है, इसलिए अब उनके साथ कभी गठबंधन नहीं होगा। देवेंद्र फडणवीस ने यह बात गुरुवार को एक अखबार के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन के दरवाजे खुद ही बंद कर दिए हैं। वह लगातार हमारे दिल को ठेस पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में निम्न स्तर की बातें करते हैं। इसी कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री महायुति से होगा। यह भी कहा कि यह फैसला संख्या बल के आधार पर नहीं होगा, क्योंकि संख्या बल तो हमारा ही ज्यादा रहेगा लेकिन मुख्यमंत्री के बारे में फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। महायुति में मनसे को शामिल किए जाने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज ठाकरे हमारे अच्छे दोस्त हैं। वे हमारी आलोचना भी करते हैं, लेकिन क्या वे साथ आएंगे? यह आपको जल्द ही पता चल जाएगा। चुनावी बॉन्ड से केवल बीजेपी को फायदा हुआ: उद्धव गुटउधर, ‘चुनावी बॉन्ड’ को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए उद्धव गुट ने बीजेपी पर हमला बोला। उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉंड पर एक ऐतिहासिक फैसला दिया है लेकिन जैसा मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के मामले में देखने को मिला, वैसा इसमें नहीं होना चाहिए।