प्रभात गुप्ता हत्याकांड में क्या फंसेंगे अजय मिश्रा टेनी, हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में छात्र नेता प्रभात गुप्ता की हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। सुनवाई के बाद कोर्ट में फैसला रिजर्व कर लिया है। प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टीम ने अभियुक्त हैं। इसलिए, इस फैसले पर हर किसी की नजर है। कोर्ट में प्रभात गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता ने 88 पेज की लिखित बहस दाखिल की थी। सुनवाई के बाद जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला ने फैसला रिजर्व कर लिया है। लखीमपुर खीरी में वर्ष 2000 में प्रभात गुप्ता हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही है। छात्र नेता हत्याकांड केस में हाई कोर्ट में फैसले के बिंदुओं पर पिछले साल से सुनवाई चल रही थी। दिसंबर 2022 में कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण के लिए दोनों पक्षों के वकील तलब किए गए थे। इसके बाद जनवरी के तीसरे हफ्ते में हाई कोर्ट की बेंच में सुनवाई होना तय हुआ। अब कोर्ट में इस सुनवाई के पूरी होने के बाद फैसले का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कोर्ट का फैसला केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के राजनीतिक भविष्य को तय करने वाला साबित हो सकता है।