बुमराह नहीं पत्नी संजना गणेशन जा रही हैं ऑस्ट्रेलिया, टीम पर रखेंगी खास नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2022 में नहीं दिखेंगे. वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. बुमराह की चोट ने टीम इंडिया को जोर का झटका दिया, जिसने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की योजनाओं और भारतीय फैंस की उम्मीदों को बिगाड़ दिया. खुद बुमराह भी जाहिर तौर पर इससे बेहद निराश हैं. अब बुमराह तो जाएंगे नहीं, लेकिन उनके परिवार का एक सदस्य जरूर ऑस्ट्रेलिया में रहेगा और विश्व कप का अहम हिस्सा होगा. ये हैं- संजना गणेशन.
बुमराह नहीं, संजना पहुंची ऑस्ट्रेलिया
स्टार पेसर बुमराह की पत्नी और मशहूर क्रिकेट प्रेजेंटर संजना गणेशन टी20 विश्व कप का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी हैं. संजना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के लिए जाने की जानकारी अपने फॉलोअर्स के साथ बांटी. संजना गणेशन ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से मैचों को कवर करेंगी.

Heading to whats quickly becoming my favourite hemisphere
.
.#T20WorldCup pic.twitter.com/iazVXUxPpI
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) October 7, 2022

वर्ल्ड कप में ही हुई थी मुलाकात
असल में संजना गणेशन ICC की ओर से इस वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं, जहां वह भारतीय टीम समेत अन्य टीमों के खिलाड़ियों से बातें करेंगी. संजना पिछले कुछ सालों से ICC इवेंट्स का हिस्सा रही हैं. इसमें वह मैदान के अंदर और इसके बाहर शहर से कुछ खास बातें लेकर आथी हैं. साथ ही ICC के लिए खिलाड़ियों के इंटरव्यू भी करती रहती हैं. पिछले साल के टी20 विश्व कप और उससे पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी वह इस रोल में दिखी थीं.
मजेदार बात ये है कि तीन साल पहले 2019 के वनडे विश्व कप के दौरान ही बुमराह और संजना की मुलाकात हुई थी. इसके बाद ही दोनों करीब आए थे और फिर 2021 में दोनों ने शादी की थी.
पीठ की चोट बनी बुमराह की आफत
बात अगर बुमराह की करें, तो भारतीय स्पीडस्टर पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे. पिछले तीन साल में ये तीसरा मौका है, जब पीठ की चोट के कारण वह टीम इंडिया से बाहर गए. हाल ही में इंग्लैंड दौरे के बाद वह पीठ की चोट की वजह से ही एशिया कप में नहीं खेल पाए थे.
इसके बाद उन्होंने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की थी, लेकिन सिर्फ 2 मैचों में 6 ओवर की गेंदबाजी के बाद ही उनकी चोट फिर उबर आई और वह पहले साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए और फिर विश्व कप के दरवाजे भी बंद हो गए. टीम इंडिया उनके बिना ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है.