नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पूरी स्ट्रेंथ टीम के साथ वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है। टीम इंडिया के टूर का आगाज हो चुका है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जा रहा था। जोकि रोहित सेना ने बड़ी आसानी के साथ जीत लिया। टीम इंडिया 141 रन और एक पारी से पहला टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा। वहीं अब मैच जीतने के बाद कप्तान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसके चलते वह चर्चा में बने हुए हैं। रितिका सजदेह ने खींची रोहित शर्मा की टांगटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा औरों की तरह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। लेकिन वह आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है। फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह तस्वीर वेस्टइंडीज की ही है। रोहित ने इस पिक में टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने हैं। उनके हाथ में फोन है और ऐसा लग रहा है कि वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उसकी केप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अनारकली का फोन था, आइस क्रीम खाना बहुत जरूरी है।’ इस फोटो पर पत्नी रितिका सजदेह ने उनके मजे ले लिए। रितिका ने रोहित की फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम मुझसे फोन पर बात कर रहे थे और पूछ रहे थे कि कॉफी मशीन ठीक है या नहीं।’ रितिका का कॉमेंट पर वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में जड़ा दमदार शतकवेस्टइंडीज के खिलाफ हिटमैन ने पहले टेस्ट में शानदार शतक ठोका है। उन्होंने 221 गेंदों का सामना कर 103 रन की गजब पारी खेली। इस इनिंग में रोहित शर्मा के बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले।