WI vs IND: मैदान पर भारी ड्रामा, ग्राउंड पर पहुंचने के बाद वापस लौटे खिलाड़ी, देरी से शुरू हुआ मैच

प्रोविडेंस: तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में टॉस हारकर भारतीय खिलाड़ी मैदान में घुस चुके थे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी मोर्चा संभालने क्रीज की ओर बढ़ रहे थे। चंद मिनटों में पहली गेंद फेंकी ही जाने वाली थी कि अचानक सारे खिलाड़ी ग्राउंड छोड़कर वापस जाने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिरी हुआ क्या? इधर अपने टीवी और मोबाइल फोन पर मैच देख रहे फैंस भी हैरान थे कि ये प्लेयर्स मैदान छोड़कर वापस क्यों जा रहे हैं। तब पता लगा कि ग्राउंड की मार्किंग ही नहीं हुई है। 30 यार्ड का घेरा ही नहीं खींचा गया है। ये सारी बदइंतजामी भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल के दौरान देखने को मिली। जैसे ही अंपायर्स को यह अहसास हुआ कि 30 गज का घेरा नहीं बना है तो उन्होंने तुरंत मैदान खाली करवाया। भले ही मैच में सिर्फ कुछ मिनट की देरी हुई, लेकिन ये वेस्टइंडीज की बदइंतजामी और पर्याप्त सुविधाओं की बहस को दोबारा शुरू करने के लिए काफी था।यशस्वी जायसवाल का टी-20 डेब्यूआईपीएल की खोज माने जाने वाले यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट के बाद अब टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू भी कर लिया। तीसरे मैच से पहले टीम के सीनियर मेंबर सूर्यकुमार यादव ने उन्हें कैप सौंपी। 21 साल के युवा प्लेयर की खुशी में पूरी टीम ने हिस्सा लिया। उनका हौसला बढ़ाया। ईशान किशन को बाहर बिठाकर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया तो पिछले मैच में इंजरी के चलते बाहर बैठे कुलदीप यादव की वापसी हुई है, उनके लिए रवि बिश्नोई ने जगह बनाई। भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमारवेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैक्कॉय