दिल्ली के मंडावली में मंदिर को लेकर क्यों मचा बवाल, जानिए इनसाइड स्टोरी

नवीन निश्चल, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में आज एक मंदिर में अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी देर तक बवाल होता रहा। स्थानीय लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई। दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक मंदिर के पास लगी ग्रिल अतिक्रमण करके लगाई गई। इसके बाद पुलिस आज वहां से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। पुलिस के आते ही स्थानीय लोग विरोध करने लगे और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। हालांकि, घटनास्थल पर भारी पुलिसबलों की तैनाती थी। इसलिए विरोध प्रदर्शन ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। समझिए पूरा मामला क्या थादरअसल, पूर्वी दिल्ली के मंडवाली इलाके में हनुमान मंदिर के चारों तरफ बनी स्टील की रेलिंग तोड़ने पहुंची थी टीम। इस टीम को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रोकना शुरू किया और इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया है। स्थानीय लोग दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। मंडावली में एक पेड़ के नीचे मंदिर है। इसको चारों तरफ रेलिंग के जरिए घेरा गया था। PWD के पास इसे लेकर शिकायत की गई थी। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों को जब ये जानकारी मिली वो बड़ी संख्या में सड़क पर आ गए और विरोध करने लगे। हनुमान मंदिर की रेलिंग हटाई मंडवाली के अल्लाह कॉलोनी के पास बनी हनुमान मंदिर की रेलिंग तोड़ने आये एसडीएम और दिल्ली पुलिस को बीजेपी के निगम पार्षदों ने रोका। मंदिर के अंदर महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। निगम पार्षद का कहना है यह मंदिर काफी प्राचीन है और इसके स्टील के रेलिंग को नहीं तोड़ना चाहिए। पुलिस ने बताया सबकुछ डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि ग्रिल को हटा दिया गया है और मामला नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि हम यहां कानून-व्यवस्था को संभालने के लिए आए हैं। डीसीपी ने कहा कि हमसे सुरक्षा की मांग की गई थी। जहां फुटपाथ पर अतिक्रमण करके ग्रिल लगाई थी उसे हटा दिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से। अभी ट्रैफिक चालू है। वो जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं। पुलिस का काम है हम तो रोड पर ही रहेंगे। लॉ एंड ऑर्डर ठीक करेंगे। उन्होंने कि आज यहां PWD का अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई होनी थी। उन्होंने बताया कि हमें कल PWD से इसके बारे में जानकारी दी गई थी कि यहां मंदिर के पास फुटपाथ के ऊपर अतिक्रमण वाली ग्रिल हटानी है। हमने PWD को मदद की और वहां से ग्रिल हटा दिया गया है।