T20 सीरीज में भी नहीं मिला था मौकाशार्दुल ठाकुर ने जहां पहला विकेट भारत को दिलाया था तो संजू सैमसन ने अहम मौके पर श्रेयस अय्यर के साथ एक साझेदारी की थी, जिसके दम पर 306 रनों का स्कोर खड़ा हो सका था। सैमसन ने 38 गेंदों में 4 चौके की मदद से 36 रन बनाए थे। इसके बावजूद दोनों को टीम से बाहर होना पड़ा है। हालांकि, यहां संजू सैमसन अधिक ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे। दरअसल, उन्हें टी-20 सीरीज में भी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने का मौका नहीं मिला था।
कम रन बनाने वाले पंत खेल रहेहार्दिक पंड्या से जब इस बारे में पूछा गया तो वह यह कहने लगे कि उन्हें पता है कब किसे टीम में मौका देना है। उनकी टीम है फैसला भी उन्हीं का होगा। खरै, रोचक बात यह है कि मैच में 23 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट होने वाले ऋषभ पंत खेल रहे हैं, जबकि उनसे अधिक रन बनाने वाले संजू सैमसन बेंच पर बैठे हैं। सवाल यही है कि आखिर संजू सैमसन को बाहर करना क्या इतना आसान है?
जहीर बोले- बदलाव की जरूरत नहीं थीइस बारे में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी कहा कि यहां बदलाव की जरूरत नहीं थी। एक ही मैच में बाद जब आप किसी खिलाड़ी को बाहर करते हैं तो यह निराशा जनक होता है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन