विराट कोहली के आराम पर बवाल क्यों मचा है? कहीं विश्व कप में टीम इंडिया का खेल खराब ना हो जाए

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस करने का अच्छा मौका है। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा।हालांकि तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली को पहले दो मैच के लिए आराम दिया गया है। विराट कोहली को मिले इस आराम पर ही अब बवाल मचा है। विराट अभी हाल ही में हुए एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें आराम मिलना फैंस को रास नहीं आ रहा है।भारतीय सरजमीं पर विराट का आखिरी वनडे मार्च में इसमें कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वह अपने लय में आ चुके हैं। हालांकि ये वही विराट कोहली हैं जो बीते दो सालों में रन बनाने के लिए भी तरसे हैं। वहीं कोहली आखिरी बार मार्च में भारतीय सरजमीं पर वनडे मैच खेलने उतरे थे। इस साल विराट कोहली टीम इंडिया के लिए कुल 15 वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं, जिसमें तीन में तो उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। इसके अलावा कुछ सीरीज में उन्हें आराम भी दिया गया।इसके अलावा अगर बात करें आराम की तो विराट कोहली ने पिछले दो साल में 21 वनडे मैच मिस किए हैं। ऐसे में विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ विराट कोहली का नहीं खेलना टीम इंडिया को विश्व कप में नुकसान दे सकती है।विराट का खेलना क्यों जरूरी है?ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए अपनी मजबूत स्ट्रेंथ के साथ आ रही है। टीम को इसके बाद विश्व कप में हिस्सा लेना है। ऑस्ट्रेलिया चाहती है कि वह विश्व कप से भारतीय कंडीशन में खुद को अच्छे से ढाल लें। ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है। ऐसे में विराट कोहली अगर खेलते और रन बनाते तो उनकी एक अच्छी प्रैक्टिस होती। इससे विराट कोहली एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरते। हालांकि विश्व कप के लिए प्रैक्टिस मैच भी है लेकिन उससे इतर इंटरनेशनल मैच में एक एक अलग प्रभाव छोड़ता है। क्योंकि अगर विराट कोहली का बल्ला चला तो फिर भारत को विश्व चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।