चोरी छिपे मुंह ढककर महिला के साथ वनंतरा रिजॉर्ट क्यों पहुंचे पुलकित के पिता विनोद!

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट और कैंडी फैक्ट्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। पिछले वर्ष रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट के बाद से इस रिजॉर्ट को लेकर तमाम सवाल उठते रहे हैं, लेकिन सवाल आज भी उलझे हुए हैं। आज एक बार फिर से सवाल उठा कि आखिर पुलिस की मौजूदगी में यह कैसे संभव हो सकता है।अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे विनोद आर्य बुधवार को तीन लोगों के साथ वनंतरा रिजॉर्ट पहुंचे। इनके साथ एक महिला भी थी, जबकि रिजॉर्ट में पुलिस तैनात थी, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में आए भाजपा नेता विनोद आर्य और उनके साथियों को पुलिस ने भी नहीं रोका। हालांकि, इन लोगों के रिजॉर्ट पहुंचने की सूचना मिलने पर कुछ मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गए और आर्य से बात करने की कोशिश की, लेकिन आर्य उनके सवालों से बचते रहे। विदित हो कि विनोद आर्य पर भी अपने ड्राइवर से कुकर्म का आरोप है।

रुमाल बांध कर मुंह छिपाया

बताया जा रहा है कि विनोद आर्य एक महिला समेत तीन लोगों के साथ अपनी विवादित कैंडी फैक्ट्री पहुंचे। ये सभी लोग रिजॉर्ट में घंटों रहे, लेकिन किसी ने भी उनको रोकने की कोशिश नहीं की। मीडिया कर्मियों ने जब पूर्व भाजपा नेता को घेरने की कोशिश की तो विनोद आर्य ने मुंह पर रुमाल बांध लिया और उनके सवालों से बचते हुए अपनी कार की तरफ लपक लिए। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आर्य समेत चार लोगों की घंटों रिजॉर्ट में रहने पर अब सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस की निगरानी में है रिजॉर्ट

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट और कैंडी फैक्ट्री पुलिस की निगरानी में है। उसके बावजूद विनोद आर्य का अपने साथियों संग संदिग्ध रूप से रिजॉर्ट में घंटों तक रहना पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठा रहा है।रिपोर्ट- रश्मि खत्री