भारत से सटी सीमा पर पाकिस्तान ने क्यों रोका GPS सिग्नल, कोई बड़ी साजिश तो नहीं?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत से लगी सीमा के दो इलाकों में नोटिस टू एयर मिशन (नोटम) जारी किया है। इन दोनों इलाकों में नागरिक विमानों और हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने पर पाबंदी लगा दी गई है। इतना ही नहीं, इन इलाकों में जीपीएस सिग्नल को भी बंद कर दिया गया है। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक पाकिस्तान ने इन इलाकों में जीपीएस बंद करने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान इन इलाकों में सैन्य अभ्यास या मिसाइल परीक्षण कर सकता है।मिसाइल परीक्षण कर सकता है पाकिस्तानपाकिस्तान के नोटम वाली तस्वीर को ओपन सोर्स इंटेलिजेंस ट्विटर हैंडर @detresfa_ ने शेयर किया है। भारत से लगी सीमा पर नोटम जारी करने से आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान इस इलाके में मिसाइल परीक्षण कर सकता है। यह भी हो सकता है कि यह मिसाइल नेविगेशन के लिए जीपीएस का इस्तेमाल न करती हो। इसके अलावा इन इलाकों में पाकिस्तानी वायु सेना के हवाई अभ्यास करने की भी आशंका बनी हुई है। दो इलाकों को इसलिए भी चुना जा सकता है, क्योंकि एक क्षेत्र में कोई समस्या आने पर दूसरे का इस्तेमाल किया जा सके। क्या होता है नोटमनोटम किसी विशेष क्षेत्र में एयर मिशन के लिए जारी किया जाता है। इसके जरिए उस इलाके में उड़ान भरने वाले पायलटों को सतर्क किया जा सकता है। नोटम का फुल फॉर्म नोटिस टू एयर मिशन (Notice to Air Missions) है। इसमें उस इलाके में उड़ान संचालित करने से संबंधित आवश्यक जानकारी होती है। यह किसी विशेष हवाई क्षेत्र को उड़ान को रोकने के काम में आता है। इसे हवाई क्षेत्र से संबंधित देश जारी कर सकता है। नोटम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी होता है।