सीएम हेमंत ने लालू-रोहिणी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
सीएम हेमंत सोरेन ने भी रोहिणी आचार्य की सराहना करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और रोहिणी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी रोहिणी आचार्य के त्याग की प्रशंसा की है। सभी लोग रोहिणी के पिता के प्रति प्रेम और समर्पण की खूब तारीफ कर रहे है। रोहिणी आज पूरे समाज के लिए उदाहरण बन गई है। सभी कह रहे हैं कि बेटी हो तो रोहिणी जैसी।
रांची जेल में ही किडनी की समस्या से जूझ रहे थे लालू प्रसाद
बहुचर्चित चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद ने लंबे समय तक रांची जेल में अपना समय गुजारा था। इस दौरान ही लालू प्रसाद की किडनी खराब होने की बात सामने आई थी। लालू प्रसाद की सिर्फ किडनी ही खराब नहीं थी, बल्कि एक दर्जन से अधिक बीमारियों से ग्रसित थे। जिसके कारण वे महीने रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत थे।
रांची में रिम्स में भर्ती रहने के दौरान उनके सेवादार इरफान अंसारी की ओर से भी अपनी या परिवार के अन्य सदस्यों की किडनी लालू प्रसाद को देने की पेशकश की गई थी, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट की नीति के कारण ऐसा करने की उन्हें इजाजत नहीं मिली थी। अब रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के लिए किडनी देकर समाज के लिए नजीर बन गई हैं।
ये भी पढे़ं–