
ईशान अपनी इस पारी के बाद भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के क्लब में शामिल हो गए। ईशान ने कहा, ‘ऐसे दिग्गजों के बीच अपना नाम सुनकर मैं खुश हूं। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। मेरा इरादा बहुत साफ था अगर गेंद कमजोर होगी तो मैं उस पर प्रहार करूंगा।’ ईशान ने यह पारी पूर्व कप्तान विराट कोहली की क्रीज पर मौजूदी में खेली। ईशान ने कहा कि शतक और दोहरे शतक के करीब पहुंचने पर विराट ने उनकी घबराहट को कम करने में मदद की थी।
भारत ने शनिवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान टीम को 227 रन से करारी शिकस्त देकर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से जीत के साथ विदाई ली। बांग्लादेश ने इस हार के बावजूद सीरीज 2-1 से जीती। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 126 गेंदों में एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर भारत की जीत तय की, किशन ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल द्वारा 138 गेंदों के दोहरे शतक के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
गेल ने कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 एकदिवसीय विश्व कप में यह पारी खेली थी। ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 210 रन की बेहतरीन पारी खेली, इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है, इसके अलावा भारत के बाहर यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। उनका 210 का व्यक्तिगत स्कोर इस प्रारूप में भारतीय पुरुष बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।