नई दिल्ली: मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार 12, तुगलक लेन आवास पूरी तरह खाली कर दिया। वहीं इस मौके पर कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ( Pawan Khera) ने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ लोग थे जो अपने सिद्धांत भूल गए। एक पिक्चर आई थी ‘साहिब बीबी और गुलाम’ उसका सीक्वल बनना चाहिए ‘साहिब, कोठी और गुलाम’। पवन खेड़ा ने कहा कि कोठी से जिसे इतना मोह हो जाए कि आप 50 साल जिस विचारधारा के लिए लड़ते रहे उसी से समझौता कर लें। ऐसे लोगों को राहुल गांधी से सीखना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के सरकारी बंगले में रहने पर कांग्रेस तंज कसती रही है। गुलाम नबी आजाद अब कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बना चुके हैं। उनका राज्यसभा कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। उनको 5 साउथ एवेन्यू लेन में बंगला मिला हुआ है। राहुल गांधी की ओर से आवास खाली करने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने गुलाम नबी पर तंज कसा है। सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि का दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद वह सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए थे। उन्होंने सूरत की सत्र अदालत में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने सजा को रद्द करने की उनकी अपील को खारिज कर दिया था। पार्टी ने कहा है कि सत्र अदालत के आदेश को अगले हफ्ते गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य ठहराए जाने के अगले दिन राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उनसे 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने को कहा था।