कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में दूषित पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कुछ ऐसा किया, जो चर्चा का विषय बन गया है। वह बोरिये बिस्तर लेकर कलेक्ट्रेट जा पहुंचें। दिलावर के जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचने की सूचना से कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। इस दौरान आधा घंटे विधायक मदन दिलावर और कलेक्टर ओपी बुनकर के बीच चर्चा हुई। इसके बाद दूषित पानी की जांच करवाने के आश्वासन के बाद दिलावर अपने कार्यकर्ताओं के साथ वापस लौटे।ये रखी कलेक्टर के सामने समस्या मामले पर बात करते हुए विधायक दिलावर ने कहा कि कोटा दक्षिण के क्षेत्र में PHED के अफ़सरों की लापरवाही से ठेकेदार दूषित पानी सप्लाई कर रहा है। PHED के अफसर पानी की जांच नहीं कर रहे हैं। पिछले साल भी दूषित पानी पीने से 10-12 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग बीमार हुए थे।विधायक ने PHED के अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की दिलावर के अनुसार इलाके के एक बदमाश धनराज चेची का पानी सप्लाई के काम पर कब्जा है। इसके चलते PHED के अफसर कुछ कार्यवाही नहीं करते है। विधायक दिलावर ने जिला कलक्टर ओपी बुनकर से मांग की है कि दूषित पानी सप्लाई करने वाले PHED के अफसर और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। मामले पर बात करते हुए कलेक्टर बुनकर ने दूषित पानी की जांच करवाने का आश्वासन दिया । रिपोर्ट : अर्जुन अरविंद