अमृतसर: अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफानी को आखिरकार जेल से छोड़ दिया गया है। अजनाला कोर्ट के आदेश के बाद उसे अमृतसर जेल से रिहा कर दिया गया है। वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल और उसके समर्थकों ने गुरुवार को अमृतसर के अजनाला थाने पर भारी बवाल मचाया था। अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब पुलिस क्यों बैकफुट पर दिखी? अमृतपाल और उसके समर्थक तलवार और बंदूकों के साथ थाने के अंदर घुस गए लेकिन पुलिस क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठी रही? ये सब ऐसे सवाल हैं जिन पर पंजाब पुलिस कठघरे में है। आखिर पंजाब पुलिस की क्या मजबूरी थी? कानून अपने हाथ में लेने वाले अमृतपाल और उसके समर्थकों पर कोई ऐक्शन क्यों नहीं हुआ? पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले में जवाब दिया है। अमृतपाल अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब लाया था: पुलिसपंजाब पुलिस के एसपी हरपाल सिंह रंधावा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘अजनाला थाने पर मौजूद पुलिस खड़ी रही क्योंकि अमृतपाल के समर्थकों के हाथ में बंदूक और तलवारों के साथ-साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब भी था। कल जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। पंजाब पुलिस अमृतपाल और उसके समर्थकों पर कोई जवाब कार्रवाई नहीं कर सकी क्योंकि अमृतपाल अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब लाया था। अगर हम कोई ऐक्शन लेते तो हालात और बिगड़ सकते थे। हम गुरु ग्रंथ साहिब का आदर करते हैं।’ ‘छोटा सा ऐक्शन भी पंजाब को सुलगा सकता था’हरपाल सिंह रंधावा ने आगे कहा, ‘पंजाब में कानून का राज है। अमृतपाल भी कानून से ऊपर नहीं है। अगर हम कोई छोटा सा भी ऐक्शन लेते तो पूरे पंजाब में स्थिति खराब हो सकती थी। हमने वही किया जो हमें मौके के हिसाब से सही लगा। कल जो कुछ भी हुआ है, उसमें कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’ पंजाब में कोई खालिस्तानी आंदोलन नहीं: हरपाल सिंहहरपाल सिंह रंधावा ने इस पूरे विवाद में पंजाब पुलिस का बचाव किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार और पुलिस की हो रही आलोचना को गलत बताया है। रंधावा ने अमृतपाल की अगुआई में खालिस्तान की मांग तेज होने और कमजोर कानून व्यवस्था के आरोपों को खारिज किया है। रंधावा ने कहा, ‘पंजाब में कोई भी खालिस्तानी आंदोलन नहीं चल रहा है। पंजाब के लोगों और पंजाब पुलिस ने पंजाब से आतंकवाद का खात्मा कर दिया है। ये कुछ बुरे लोग हैं। अमृतपाल रोज कुछ न कुछ गड़बड़ बोलता रहता है। हम देश को भरोसा देना चाहते हैं पंजाब में कानून का राज है।’ ‘लवप्रीत तूफानी के खिलाफ केस वापस नहीं हुआ’हरपाल सिंह रंधावा ने साथ ही कहा कि लवप्रीत तूफानी के खिलाफ केस वापस नहीं लिया जा रहा है। एक एसआईटी बनाई गई है और हर किसी की भूमिका की जांच की जाएगी। वहीं पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस मामले में कहा है, ‘पंजाब के लोगों को हमारी सरकार और भगवंत मान पर भरोसा होना चाहिए। हम राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे।’ इससे पहले पुलिस ने कहा था कि लवप्रीत उर्फ तूफान सिंह को निर्दोष होने के सबूतों के आधार पर छोड़ा जा रहा है। पुलिस ने बरिंदर सिंह नाम के एक शख्स को कथित रूप से अगवा करने और पिटाई के आरोप में तूफान को अरेस्ट किया था। लवप्रीत वारिस पंजाब दे संगठन का सदस्य है। पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू की पिछले साल हादसे में मौत के बाद अमृतपाल सिंह इस संगठन का चीफ है।