
ट्विटर पर वायरल हो रहा 82999 नंबरट्विटर पर @stufflistings नाम के यूजर ने एक ट्वीट किया,जिसके बाद #82999 ट्रेंड करने लगा है। खुद को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और टेक मास्टर बताने वाले मुकुल शर्मा ने से जुड़ा एक सवाल किया, जिसके बाद ये नंबर ट्विटर के टॉप ट्रेडिंग में आ गया। मुकुल ने लिखा- #SamsungGalaxyZFlip4 पर ब्लैक फ्राईडे पर क्या सेल है। #SamsungBlackFridaySale। इस सवाल के जवाब का पहला विकल्प था 82999 + Watch 4 Classic BT @ 2,999। पहले विकल्प को चुनते हुए लोग इसे रिट्विट करने लगे।
क्या है 82999 नंबर का राज
दरअसल ब्लैक फ्राईडे सेल 2022 ( Black Friday sale 2022) पर सैमसंग ( Samsung) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip4 पर बंपर ऑफर निकाला है। इस फोन के साथ कॉम्बो ऑफर खासकर इस ब्लैक फ्राईडे सेल के लिए पेश किया गया है। ग्लैक्सी S22 सीरीज के ग्लैक्सी जेड फ्लिप 4 या ग्लैक्सी जेड फोल्ड 4 फोन की शॉपिंग पर 10000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है। सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ( Axis Bank Credit Card) पर 10 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा ग्लैक्सी वॉट 4 क्लासिक मात्र 2999 रुपए में पाने का मौका मिल रहा है। ब्लैक फ्राईडे सेल में आपको Galaxy Z Flip 4 (128GB) फोन 80999 रुपए और ऐप वेलकम ऑफर के 9000 रुपए में मिलेगा। आप इस फोन को नो कॉल्ट EMI के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की असली कीमत 144999 रुपए है।