‘बजट में बिहार को क्यों ठगा’, शाह के दौरे से पहले तेजस्वी का अटैक, कहा- 2024 में जनता इनको सबक सिखाएगी

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बिहार दौरा है। उनके पटना पहुंचने से पहले आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम ने करारा अटैक किया है। तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह आज आज यहां पर आ रहे हैं तो वो बताएं कि उन्होंने बजट में बिहार क्यों ठगा? बजट से बिहार को क्या मिला? आपने सिर्फ ठगने का काम किया है। उन्होंने शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। जनता मन बना चुकी है कि 2024 में इनको सबक सिखाएगी।बिहार में सियासत का ‘सुपर शनिवार’दरअसल, आज अमित शाह की वाल्मीकिनगर और पटना में रैली है। जिसमें माना जा रहा कि उनके निशाने पर सूबे की महागठबंधन सरकार होगी। इसी बीच बिहार की सत्ताधारी महागठबंधन ने भी पूर्णिया में रैली रखी है। इसमें सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन में शामिल 7 दलों के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से आज जोरआजमाइश होगी। वहीं अमित शाह के बिहार आने से पहले ही आरजेडी नेता तेजस्वी ने उन पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं।अमित शाह का बिहार दौराउधर, अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। बिहार में बीजेपी के सत्ता गंवाने के बाद पहली बार शाह प्रदेश की राजधानी का दौरा कर रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार, शाह शाम करीब चार बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इससे पहले अमित शाह पश्चिम चंपारण जिले में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री पटना हवाई अड्डे से लगभग चार किलोमीटर दूर सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में एक ‘किसान मजदूर समागम’ को संबोधित करेंगे।केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे पर सुरक्षा प्रदान करने में केंद्रीय अर्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस की मदद करेंगे। शाह शाम करीब साढ़े छह बजे तख्त हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे, जहां गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ था। गुरुद्वारे में करीब आधा घंटा रुकने के बाद गृह मंत्री राजकीय अतिथि गृह के लिए रवाना होंगे, जहां से रात्रि भोजन के बाद करीब सवा नौ बजे वह वापसी के लिए रवाना हो जाएंगे।