रन्या राव किसे सौंपने वाली थी स्मगलिंग कर लाया गया सोना, पूछताछ में खोले कई राज

सोना स्मगलिंग करने के मामले में रंगे हाथों पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव से डीआरआई की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में अन्य राव ने कई बड़ी खुला से किए हैं जिसको सुनकर हर कोई चौंक गया है। रन्या ने बताया है कि वह फोटोग्राफी और रियल एस्टेट बिजनेस करने के उद्देश्य से यात्रा करती थी।

यात्रा के संबंध में रन्या ने बताया कि वह यूरोप अमेरिका अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के कई देशों में जा चुकी है। बीते कुछ सप्ताह से उन्हें विदेशी नंबरों से कॉल भी आ रहे थे। एक मार्च को भी उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया था। 

रन्या का कहना है कि दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाने के लिए उन्हें कहा गया था। इस गेट से उन्हें सोना लेने और बेंगलुरु में डिलीवर करने के निर्देश दिए गए थे। उसने कहा कि दुबई से बेंगलुरु सोना लाने का काम होने पहली बार किया था।

रन्या ने कहा कि उन्होंने कभी भी दुबई से सोना नहीं खरीदा है। उसने उस शख्स की पहचान बताने से इनकार कर दिया है जिसने उन्हें सोने की तस्करी करने के निर्देश दिए थे। सोना छुपाने की तकनीक उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सीखी थी।

रन्या के मुताबिक कॉल करने वाले का बात करने का लहजा अफ्रीकी अमेरिकी था। सुरक्षा जांच के बाद दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर उसने सोने की छड़ी दी थी। छडी देने के बाद युवक तत्काल चला गया था। वह उससे कभी नहीं मिली है।

रन्या ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे जो पैकेट दिया था सोना प्लास्टिक से ढके हुए दो पैकेट में था। रान्या ने एयरपोर्ट से क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी और फिर एयरपोर्ट के टॉयलेट में ही जाकर सोने की छड़ो को अपने शरीर में छुपाया।