‘यागी’ की मार से कराह उठा पूरा चीन, खतरनाक तूफान से जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त

नई दिल्‍ली (dailyhindinews.com)। चीन में यागी तूफान से जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है। यागी ने तबाही मचा रखी है। कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। तूफान को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत के हैनान के किनारे पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 92 घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यागी, इस साल का 11वां तूफान है। ये शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया। इसने पहले हैनान में दस्तक दी थी। फिलहाल ये गुआंगडोंग प्रांत पहुंच चुका है।

दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी दी क्योंकि यागी तूफान सबसे पहले हैनान पहुंचा है। इसके बाद वो दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में पहुंचा और इसके चीन के गुआंग्शी झुआंग वाले क्षेत्र तथा उत्तरी वियतनाम तक पहुंचने की आशंका है।

कितना खतरनाक है : सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रांत में नारियल के पेड़ों को टूटकर गिरते देखा जा सकता है। हर जगह बिलबोर्ड गिरे हुए हैं और वाहन पलटे हुए नजर आ रहे हैं। हैनान के मौसम वैज्ञानिक सेवा के अनुसार यागी तूफान के केंद्र बिंदु के पास लगभग 245 किमी प्रति घंटा (152 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं।

100 से अधिक उड़ानें रद्द: यागी तूफान की तबाही को देखते हुए वहां के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। स्कूली कक्षाओं के साथ वहां के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिये गए हैं। चीन में आए इस तूफान के कारण शुक्रवार को 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024