कौन हैं इसुदान गढ़वी
इसुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले टीवी पत्रकार रहे हैं। गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले के पिपलिया गांव के एक किसान परिवार से आते हैं। इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को हुआ। गढ़वी ने अहमदाबाद के गुजरात विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद पत्रकारिता में आए। बाद में पत्रकारिता छोड़कर गढ़वी ने राजनीति में कदम रखा है। गढ़वी अन्य पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखते हैं, जो राज्य की आबादी का 48 प्रतिशत हिस्सा हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने गढ़वी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करके बड़ा दांव खेला है।
खंभालिया सीट से चुनाव मैदान में गढ़वी
इसुदान गढ़वी द्वारका जिले की खंभालिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार माडम विक्रम अर्जनभाई मौजूदा विधायक हैं। इस सीट पर 22 साल से लगातार बीजेपी का कब्जा था। जिसे पिछले 2017 के चुनाव में कांग्रेस के माडम विक्रम अर्जनभाई ने छीन लिया था। इस बार गढ़वी ने जीत का दावा किया है। गढ़वी ने अपने प्रचार के दौरान लोगों से कहा कि आपको गर्व होना चाहिए कि एक मालधारी का बेटा सीएम बनने जा रहा है। उधर, बीजेपी ने पूर्व मंत्री मुलु बेरा को इस सीट पर उतारा है, जो जामनगर उत्तर सीट से 2012 का चुनाव हार गए थे।
‘घी’ लैंड के नाम से मशहूर है खंभालिया
द्वारका जिले की खंभालिया विधानसभा सीट ‘घी’ लैंड के नाम से मशहूर है। यहां हाथ से बने घी का जवाब नहीं है। खंभालिया घी की शुद्ध गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
खंभालिया सीट का सियासी समीकरण
खंभालिया विधानसभा सीट से गढ़वी को मैदान में उतारने का फैसला AAP ने ऐसे ही नहीं किया। इस सीट पर सिर्फ 15,000 गढ़वी समुदाय के वोट हैं, जबकि 55,000 अहीर और 44,000 सतवारा हैं। गढ़वी का दावा है कि उन्हें अहीर समुदाय का समर्थन प्राप्त है। दरअसल आवारा पशुओं के खतरे का ज्वलंत मुद्दा उदाहरण है। इसमें गुजरात सरकार की हाईकोर्ट ने कड़ी आलोचना की थी।
बीजेपी के खिलाफ क्यों है नाराजगी
दरअसल गुजराज सरकार की ओर से आवारा पशुओं पर सख्त नियम हैं। अगर सड़क पर मवेशी मिलते हैं तो सरकार मालधारी समुदाय पर पासा (PASA-प्रिवेंशन ऑफ एंटी सोशल एक्टिविटीज ऐक्ट) लगा देती है। साथ ही उनके मवेशियों को पकड़ लेती है। ऐसे में गढ़वी ने मालधारी समुदाय की दुखती रत पर हाथ रखा है। गढ़वी लोगों से कहते हैं कि सरकार खनन के लिए अगर सस्ती कीमत पर कंपनियों को जमीन दे सकती है तो जानवरों को रखने के लिए मालधारी समाज के लिए क्यों ऐसा नहीं करती है।
मालधारी महापंचायत ने गढ़वी को गले लगाया
गुजरात में पशुपालकों की संस्था मालधारी समुदाय ने महापंचायत की। इसमें मालधारी समुदाय ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने का फैसला किया है। साथ ही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे इसुदन गढ़वी को गले लगाया है। गढ़वी खंभालिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।