पीएम मोदी के राजस्थान दौरे पर कौन-कौन होगा साथ, कब पहुंच रहे दौसा, जानिए सबकुछ

दौसा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज राजस्थान के दौरे (PM Modi Rajasthan Visit) पर आ रहे हैं। इस दौरान वो दौसा में देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जनता को समर्पित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, दिन में करीब पौने तीन बजे प्रधानमंत्री दौसा के धनावड रेस्ट एरिया पहुंचेंगे। यहां हेलिपैड पर उतरने के बाद पीएम एग्जिबिशन स्थल जाएंगे। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे की खूबियां दर्शाने वाली प्रदर्शनी को देखेंगे।क्या रहेगा पीएम का पूरा शेड्यूलपीएम मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा स्ट्रेच का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रदर्शनी और उद्घाटन के बाद पीएम मोदी जनसभा स्थल पर जाएंगे, जहां बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर विशेष तैयारी की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की हर डिटेल जानिएदौसा में पीएम मोदी जिस एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। हरियाणा के सोहना से दौसा के बड़का पाड़ा तक 247 किलोमीटर का पहला हिस्सा आज से शुरू हो जाएगा। 8 लेन का अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ये एक्सप्रेस वे है। जर्मन तकनीक से बने इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चल सकेंगी। आगामी मार्च 2024 तक दिल्ली से मुम्बई तक एक्सप्रेसवे शुरू हो जाएगा। ये पूरा एक्सप्रेसवे करीब 1386 किलोमीटर का बनेगा। इस एक्सप्रेसवे में एक इलेक्ट्रिक लेन होगी, जिसमें बिजली से चलने वाले ट्रक और बस को लेकर विशेष व्यवस्था होगी। दौसा में पीएम मोदी के संग ये नेता रहेंगे शामिलपीएम मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी दौसा में रहेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव को भी आमंत्रित किया गया है। सांसद जसकौर मीणा, रंजीता कोली, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, मनोज राजोरिया और किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहेंगे। इन योजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यासदिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के साथ पीएम मोदी कई और परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। वे प्रोजेक्ट हैं…67 किलोमीटर के बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे का होगा शिलान्यास86 किलोमीटर का कोटपूतली-अलवर 6 लेन हाईवे का होगा शिलान्यास94 किलोमीटर का लालसोट- करौली डबल लेन हाईवे की भी रखी जाएगी आधारशिला