WTC फाइनल में कौन होगा केएल राहुल का रिप्लेसमेंट? एक नाम ऐसा जिससे खौफ खाते हैं गेंदबाज

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने के कारण WTC के फाइनल अब नहीं खेल पाएंगे। राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। आईपीएल में राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें थाई में चोट लगी।वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि राहुल की जगह टीम में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर रखा है। सूर्यकुमार यादव को जब WTC फाइनल के लिए टीम की घोषणा की गई थी तो उन्हें शामिल नहीं किया गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल मैच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।इसके अलावा राहुल अब WTC फाइनल से बाहर होने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो चुके हैं। राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं। वहीं उनकी जगह अब क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ की कप्तानी करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं WTC फाइनल में राहुल के ये तीन विकल्प।सूर्यकुमार यादवसूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है। हालांकि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें स्टैंडबाय पर रखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ऐसा करने के लिए भी कहा जा चुका है। सूर्यकुमार यादव अभी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। शुरुआत के कुछ मैचों में निराशाजनक बल्लेबाजी के बाद वह एक बार फिर से अपनी लय में आ चुके हैं। ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में WTC फाइनल के लिए उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है।सरफराज खानघरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान लंबे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। हालांकि उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्ऱॉफी 2022-23 के सीजन के 9 पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 556 रन बनाए जिसमें उनका औसत 92.66 का रहा था।सरफराज के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 2019 से रणजी ट्रॉफी में 123.3 की औसत से 2466 रन बना चुके हैं जिसमें 10 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके नाम पर विचार कर सकती है।मयंक अग्रवालकेएल राहुल की जगह तीसरा विकल्प मयंक अग्रवाल हो सकते हैं। हालांकि उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मार्च 2022 में खेलने का मौका मिला था। टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी की और कर्नाटक के खूब रन बनाए। मयंक ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में कुल 13 पारियों में 82.50 की औसत से तीन शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 990 रन बनाए थे। इसके अलावा विदेशी सरजमीं टेस्ट मैचों में खेलने का अनुभव भी उनके पक्ष में जा सकता है।