कौन होगा धोनी का वारिस? थाला के बाद ये तीन प्लेयर्स कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार

नई दिल्ली: आईपीएल के पहले एडिशन में हुए ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को अपने साथ जोड़ा, जिसके बाद ये पक्का जोड़ बन गया। चेन्नई के लोगों ने भी एक बाहरी लड़के को अपना ‘थाला’ (लीडर) मान लिया। मगर अब शायद थाला के रिटायर होने का सही वक्त आ चुका है। पिछले सीजन नौवें स्थान पर रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के सामने अब दो सवाल होंगे। पहला यह कि क्या वह अपने लेजंड कप्तान को विजयी विदाई दे पाएगी? दूसरा यह कि धोनी के बाद टीम की कमान कौन संभालेगा?कप्तानी के विकल्पधोनी की अगुआई में टीम चार बार खिताब जीत चुकी है जबकि नौ बार फाइनल खेल चुकी है। वो क्या फैक्टर हैं जो उनके इस अरमान को पूरा करने में सहायक हो सकता है और कहां उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।रविंद्र जडेजा: फिलहाल धोनी के बाद जाडेजा ही कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं, लेकिन कप्तानी स्किल्स की कमी उनके आड़े आएगी। पिछले सीजन जाडेजा को कप्तानी सौंपी भी गई थी लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ दी थी। इस सीजन रविंद्र जडेजा का फॉर्म टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है। जडेजा फिलहाल बैट और बॉल दोनों से योगदान दे रहे हैं और इस सीजन वह बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं।बेन स्टोक्स: इंग्लिश बल्लेबाज बेन स्टोक्स टीम के साथ जुड़े नए साथी हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपार अनुभव के बूते वह भी कप्तानी के बड़े दावेदार हो सकते हैं। लेकिन इंग्लिश प्लेयर्स के अपने कमिटमेंट्स की वजह से हर बार आईपीएल के पूरे सीजन उपलब्ध नहीं हो पाना एक परेशानी का सबब रहेगा। बेन स्टोक्स को भारी कीमत के साथ इस बार फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। यह वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर अकेले दम पर मैच निकालने की ताकत रखता है और इस सीजन उनकी भूमिका अहम होने वाली है।रुतुराज गायकवाड: युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड को धोनी ने अपनी कप्तानी में तराशा है और वह अब टीम के अहम हिस्सा हो चुके हैं। रुतुराज की उम्र और भविष्य में निवेश को ध्यान में रखते हुए रुतुराज को भी कप्तानी सौंपी जा सकती है। सीएसके के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके खिलाड़ियों का उम्रदराज होना है। कई बार तो इनका अनुभव काम आता है, लेकिन ज्यादातर मौकों पर उम्रदराज प्लेयर्स का जोश कम नजर आता है। ऐसे में रुतुराज का नया जोश कप्तानी के काम आ सकता है।