नई दिल्ली: केंद्र सरकार के सर्विस अध्यादेश (Services Ordinance) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी (AAP) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। आप के वकील ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में जोरदार तर्क रखे। केंद्र के 19 मई के अध्यादेश पर रोक लगाने की सर्वोच्च न्यायालय से गुहार लगाई गई। आप की तरफ से दिग्गज वकील () जिरह कर रहे हैं। खास बात ये है कि सिंघवी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। उल्लेखनीय है कि अध्यादेश के मुद्दे पर आप और कांग्रेस में तनातनी चल रही है। सिंघवी ने रखे जोरदार तर्क 24 फरवरी 1959 को जन्मे सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने तर्क देते हुए लगातार केंद्र के अध्यादेश पर रोक लगाने की मांग की। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) और जस्टिस पीएस नरसिम्हा (Justice PS Narasimha) की अदालत में अध्यादेश के खिलाफ तर्क रखते हुए सिंघवी ने कहा कि ये सुप्रीम के 11 मई को दिए गए 5 जजों के फैसले का उल्लंघन है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि वह इसपर स्टे नहीं लगाएंगे और इसपर विस्तार से सुनवाई करेंगे। बेंच ने इस बारे में दो सप्ताह के भीतर केंद्र से विस्तार से जवाब मांगा है। सिंघवी ने साथ ही मांग की कि सुप्रीम कोर्ट ऑक्सफोर्ड और हॉर्वर्ड से पढ़े 437 विशेषज्ञ जिनको आप सरकार ने अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया है, उन्हें फिर से नियुक्ति का आदेश दे। गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने इन सभी विशेषज्ञों की नियुक्ति को रद्द कर दिया था। जानें क्यों आप का सिंघवी पर भरोसा सिंघवी इस वक्त राज्यसभा सदस्य हैं। वरिष्ठ वकील सिंघवी देश के मशहूर वकीलों में शुमार होते हैं। उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की है। 1997-98 में वह देश के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं। सिंघवी इससे पहले भी कई मामलों में आप की तरफ से पैरवी कर चुके हैं। सबसे कम उम्र में बन गए थे वरिष्ठ वकील सिंघवी देश के ऐसे पहले वकील हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील का दर्ज दिया था। सिंघवी ने महज 34 साल की उम्र में ही वरिष्ठ वकील का दर्जा हासिल कर लिया था। वह 37 साल की उम्र में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया बन गए थे। सिंघवी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सिंघवी की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जान लीजिए सिंघवी ने B.A.(प्रतिष्ठा), M.A., Ph. D., की पढ़ाई की है। इसके अलावा PIL की पढ़ाई उन्होंने सेंट कोलंबिया स्कूल, दिल्ली से की है। वो ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज, अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई र चुके हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीए अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। सिंघवी ने 1983 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने जुडिशल साइंस में पीएचडी की डिग्री हासिल की है।