इस नियुक्ति के बाद मानसी टाटा टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड (TIEI), किर्लोस्कर टोयोटा टैक्सटायल प्राइवेट लिमिटेड (KTTM), टोयोटा मैटिरियल हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (TMHIN), और डेनो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (DNKI) की कमान संभालेंगी। बेटी मानसी के अलावा विक्रम किर्लोस्कर की पत्नी गीताजंली किर्लोस्कर ने किर्लोस्कर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
कौन हैं 32 साल की मानसी टाटा
32 साल की मानसी पहले से ही पिता की कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ हैं। उन्होंने अमेरिका के रोडे आईलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन किया है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पिता के साथ कंपनी में हाथ बंटाना शुरू कर दिया। साल 2019 में उनकी शादी नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई। नोएल टाटा रतन टाटा () के सौतेल भाई हैं। कारोबार के अलावा मानसी को पेंटिंग का बहुत शौक रहा है। 13 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी पहली प्रदर्शनी लगाई। इसके अलावा उन्हें तैराकी का बहुत शौक है। आपको बता दें कि मानसी और उनका परिवार बहुत सादगी का जीवन देते हैं। टाटा परिवार की बहू होने के बावजूद भी वो लो प्रोफाइल लाइफ जीती हैं।
गौरतलब है कि किर्लोस्कर समूह की किर्लोस्कर ब्रदर्स ( KBL),किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KIL),किर्लोस्कर फेरम इंडस्ट्रीज लिमिटेड( KFIL), किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (KOIL), किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड ( KPCL), किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लिमिटेड ( KECL), एनवायर इलेक्ट्रोडाइन लिमिटेड और जीजी दांडेकर मशीन वर्क्स लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्टेड है।