बैंगलोर: रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज और धाकड़ क्रिकेटरों की देखरेख में दिल्ली कैपिटल्स का इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुरा हो रखा है। ये सभी बड़े नाम दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्टिंग स्टाफ के हैं लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन में टीम की किस्मत ऐसी फूटी है कि वह एक अदद जीत के लिए तरस रही है। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कुल 5 मैच खेल चुकी है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है।टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दिल्ली की अगुवाई कर रहे हैं लेकिन दिल्ली को लगातार असफलता ही मिली है। पंत पिछले साल कार एक्सिडेंट में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली को उनकी कमी साफ दिख रही है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आखिर टीम को मिल रही लगातार हार का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए और उससे कहां चूक रही है।टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी का फ्लॉप होनादिल्ली कैपिटल्स की टीम के हार का एक प्रमुख कारण टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन है। अब तक खेले गए पांच मैचों से एक में भी टीम को बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत नहीं दी है। खास तौर से पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक निराश किया है। पृथ्वी पिछले 5 मैचों में सिर्फ 34 रन बना सके हैं। इसके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर भी टीम के बल्लेबाजों बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में मध्यक्रम में जब बल्लेबाज के पास तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होती तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पारी को संभालने का काम कर रहे हैं।यही कारण है कि टीम 16वें सीजन में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने जरूर टीम के लिए लगातार रन बनाने की कोशिश की है लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी नहीं रहा है।डेविड वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजीओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान कर रहे हैं। ऐसे में उनके ऊपर दोहरा दबाव है। हालांकि इसके बावजूद वॉर्नर इस सीजन में अब तक कुल तीन अर्धशतक बना चुके हैं लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर फिर भी सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की हार के पीछे कई पूर्व क्रिकेटरों ने वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताया है।हालांकि यहां इस बात पर भी ध्यान होगा कि वॉर्नर को टॉप ऑर्डर में अन्य किसी बल्लेबाज से साथ भी नहीं मिल रहा है। इस कारण शायद वह पारी को संभालने के कारण धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वॉर्नर इस सीजन में टीम के लिए अब तक पांच मैचों में 228 रन बना चुके हैं जिसमें तीन अर्धशतकीय पारी शामिल है।गेंदबाजों ने किया है निराशदिल्ली कैपिटल्स की हार के पीछे की एक प्रमुख वजह टीम की लचर गेंदबाजी भी रही है। भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के पेस बैटरी एनरिक नॉर्त्जे ने चार मैचों में सिर्फ दो विकेट ले पाए हैं जो कि दिल्ली के लिए एक चिंता का विषय है। मुस्तफिजुर रहमान अभी हाल में ही टीम के साथ जुड़े हैं। इसके ऐसे में पूरा भार स्पिन विभाग पर आ टिका है जिसमें कुलदीप यादव, अक्सर पटेल और ललित यादव शामिल है। हालांकि भारतीय पिचों पर इन गेंदबाजों को भी खूब मार पड़ रही है।ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट को आईपीएल के बचे हुए बाकी के मैचों के लिए एक बार फिर से चिंतन की जरूरत है जिसके कि वह जीत की पटरी पर लौट सके।