कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कौन नहीं जानता है। शोएब अपनी रफ्तार के लिए दुनियाभर में मशहूर थे। हालांकि शोएब के बाद भी पाकिस्तानी टीम में कई ऐसे तेज गेंदबाज आए जिन्होंने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान के लिए खेल रहे 20 साल के इहसानुल्लाह की बात ही कुछ और है। 6 फुट से भी अधिक लंबे इहसानुल्लाह को अभी पाकिस्तान के नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि वह भविष्य में शोएब अख्तर से भी अधिक तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने अपने एक बयान में कहा कि, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद नेशनल टी 20 कप में मैंने इहसानुल्लाह देखा तो मैं उसकी गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हुआ। अगर हम उस पर काम करते हैं और वह अपनी फिटनेस पर काम करता है, तो मुझे यकीन है कि वह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू सकता है। हमें ऐसे गेंदबाजों की देखभाल करनी होगी और यह पीसीबी की जिम्मेदारी है। हमें पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को मौका देना होगा।’इहसानुल्लाह ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी का ट्रेलर एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग में दिखाया है। इहसानुल्लाह इस लीग के इतिहास सबसे तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 16 फरवरी को क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ मुल्तान के लिए चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए।इस दौरान उनकी गेंदबाजी का औसत स्पीड 144.37 किलोमीटर प्रति घंटे का रहा। अपने पहले ओवर में इहसानुल्लाह ने जिस गेंद पर सरफराज अहमद को आउट किया उसकी गति 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की थी। इससे पहले पीएसएल में औसत स्पीड के मामले में हारिस राउफ के नाम था जो 144.16 की गति से गेंदबाजी कर चुके हैं। इहसानुल्लाह की गेंदबाजी से जीता मुल्तानइहसानुल्लाह की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम सिर्फ 110 रन के स्कोर सिमट गई थी। क्वेटा के लिए जेसन रॉय ने सबसे अधिक 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद हसनैन 22 रनों का योगदान दिया जबकि मोहम्मद हफीज ने 18 और मोहम्मद नवाज के बल्ले से 14 रन आए।वहीं क्वेटा के इस स्कोर के जवाब में मुल्तान की टीम सिर्फ 13.3 ओवर में ही 111 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। मुल्तान की तरफ से राइली रूसो ने ताबड़तोड़ 42 गेंद में 78 रनों की पारी खेली जबकि मोहम्मद रिजवान ने 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान गिया।