राजस्थान के ये दो मुस्लिम विधायक कौन, जिन्होंने संस्कृत मेंली शपथ, सदन भी रह गया हैरान

जयपुर : राजस्थान में बुधवार को 16 वीं नई विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान सत्र के पहले दिन विधायकों के विधानसभा पहुंचने और शपथ ग्रहण के दौरान कई रोचक किस्से दिखाई दिए। शपथ ग्रहण के दौरान दो मुस्लिम विधायक जुबेर खान और यूनुस खान ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की। इसको देखकर सदन में मौजूद अन्य विधायक भी हैरान हो गए। इसके अलावा भी आठ अन्य विधायकों ने भी संस्कृत में शपथ ग्रहण की है। मुस्लिम विधायकों के संस्कृत में शपथ लेने की जमकर चर्चा 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत पर सुबह सभी निर्वाचित विधायक विधानसभा पहुंचे। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने सभी निर्वाचित विधायकों को पद की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान अलवर के रामगढ़ कांग्रेस विधायक जुबेर खान और डीडवाना के विधानसभा के निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की। दोनों विधायकों के संस्कृत में शपथ ग्रहण करने पर सदन में मौजूद विधायक भी हैरान हो गए। जुबेर खान ने रामगढ़ विधानसभा में जुबेर खान ने सुखवंत सिंह को हराकर चुनाव जीता था। इसी तरह बीजेपी के बागी निर्दलीय यूनुस खान ने कांग्रेस के चेतन सिंह चौधरी को चुनाव हराया था। वसुंधरा राजे के करीबी है निर्दलीय यूनुस खान वसुंधरा राजे की करीबी निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने बीजेपी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा। उन्होंने कांग्रेस के चेतन सिंह चौधरी को 2392 वोटो से पराजित किया। इस चुनाव में बीजेपी के जितेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर रहे। बीजेपी ने इस चुनाव में डीडवाना से यूनुस खान का टिकट काटकर जितेंद्र सिंह को दिया था। इससे आहत होकर यूनुस खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की इन विधायकों ने भी संस्कृत में शपथ ग्रहण की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत में ही विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गई। यूनुस खान और जुबेर खान के संस्कृत में शपथ ग्रहण करने के दौरान 8 अन्य विधायकों ने भी संस्कृत में शपथ ग्रहण की है। इनमें उदयलाल भडाणा, गोपाल लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, बाल मुकुंद आचार्य, कैलाश चंद्र मीणा, छगन सिंह राजपुरोहित, जेठानंद व्यास, जोरा राम कुमावत समेत दूसरे विधायकों ने भी संस्कृत में शपथ ग्रहण की है।