T20 WOrld Cup में किस गेंदबाज ने बरपाया कहर, कहां खड़े हैं भारत के धुरंधर

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, मगर इसके बावजूद T20 WOrld Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इन टीमों के किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं है.

T20 WOrld Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम है. उन्होंने 31 मैचों में 41 विकेट लिए. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के दिग्ग्ज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 34 मैचों में 39 विकेट लिए.

T20 WOrld Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप 10 की लिस्ट में आर अश्विन एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन 18 मैचों में 26 विकेट के साथ 10वें स्थान पर है.

T20 WOrld Cup में एक पारी में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है. उन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे. किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में 4 ओवर में 64 रन दे दिए थे.