क्या है वीडियो में
इस वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी किसी होटल में खाना खा रहे हैं। उनके साथ एक महिला भी दिख रही हैं। वह राहुल की तरफ देखती हैं। इस दौरान राहुल खाना खाने में मशगूल हैं। वीडियो में बाद में महिला भी खाना खाते दिख रही हैं।
दिल्ली में साधा था निशाना
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जब हमने कन्याकुमारी में यात्रा शुरू की, तो मैं सोच रहा था कि नफरत को मिटाने की जरूरत है और मेरे दिमाग में था कि इस देश में सब जगह नफरत फैली हुई है। मगर जब मैंने चलना शुरू किया, तो सच्चाई बिल्कुल अलग थी… मीडिया पर पीछे से लगाम लगी हुई है। जो चैनल हैं, ये नफरत फैलाने का काम करते हैं। 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम। ये सच्चाई नहीं है भाइयों और बहनों। मैं चला हूं कन्याकुमारी से यहां तक, ये सच्चाई नहीं है। ये देश एक है, इन सड़कों पर लाखों लोगों से मिला हूं। सारे के सारे एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं, प्यार करते हैं, गले लगते हैं।