कब सुधरेंगे हम? दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर 4 km तक रॉन्ग साइड दौड़ता रहा ट्रक

अखंड प्रताप, गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। गैस सिलिंडर से भरा एक ट्रक मंगलवार को रॉन्ग साइड चलने लगा। 4 किमी तक वह उल्टी दिशा में फर्राटा भरता रहा। गनीमत रही कि NHAI के कंट्रोल रूम में बैठी टीम एक्टिव थी। उनकी सूचना पर NHAI की पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक का पीछा किया और ABES कट के पास रोक लिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी गई। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पिछले महीने इसी तरह रॉन्ग साइड जा रही बस में एक कार टकरा गई थी। उस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी।गैस सिलिंडर लदे ट्रक के रॉन्ग साइड चलने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिखा है कि नोएडा सेक्टर 62 तक ट्रक DME पर अपनी लेन में चल रहा था। अचानक से सेक्टर 62 में DME पर ही उसने यूटर्न लिया और रॉन्ग साइड चलने लगा। एनएचएआई के कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रॉन्ग साइड ट्रक चलते टीम ने देखा तो तुरंत पेट्रोलिंग टीम को सूचना भेजी गई। एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने ABES कट के पास ट्रक को रुकवा लिया और ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक का चालान किया है। NHAI के प्रॉजेक्ट मैनेजर पुनीत खन्ना ने बताया कि कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम को एक्टिव किया गया और रॉन्ग साइड जा रहे ट्रक को रोक लिया। जुलाई में बस और कार के बीच हुई थी टक्‍कर आपको बता दें कि इस साल जुलाई में दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे पर उल्‍टी दिशा में आ रहे बस और कार के बीच जोरदार टक्‍कर हो गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने से मातम छा गया था। गलती बस चालक की थी जो गलत लेन में आ रहा था। मरने वाले सभी लोग मेरठ के इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव के रहने वाले थे। ये खाटू श्‍याम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।