भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जब पार हो गई थी हद, गरमा गर्मी के साथ हमेशा इन विवादों को रखा जाएगा याद

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब क्रिकेट के मैदान पर उतरती है को दोनों के बीच टक्कर कांटे की होती है। वनडे हो या टी20 या फिर टेस्ट मैच ये दोनों टीमें सिर्फ जीत चाहती है। ऐसे में एक बार फिर रोमांच अपने चरम पर होगा क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर में एक दूसरे से टकराने वाली है। सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में जिसके बाद दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में भी मुकाबले खेले जाएंगे।हालांकि टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी एक सप्ताह का समय है लेकिन इससे पहले आइए जान लेते हैं दोनों टीमों के बीच हुई विवादों के बारे में जिसने क्रिकेट की दुनिया में भूचाल मचा दिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे से भिड़ती है तो उससे जुड़े विवाद को जरूर याद किया जाता है।मंकी गेट विवादमंकी गेट भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास के सबसे विवादित लम्हा रहा। यह घटना साल 2007-08 की है जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स और भारत के स्पिनर हरभजन सिंह के बीच नोक झोंक हो गई, जिसके बाद साइमंड्स ने हरभजन पर आरोप लगाया कि उन्होंने नस्लभेदी टिप्पणी की है और उन्हें मंकी कहा है। इसके बाद तो मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। हरभजन के पक्ष में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी सामने आए जबकि साइमंड्स के लिए रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क थे। मामले की गंभीरता की इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है सिडनी कोर्ट के द्वारा इसकी जांच की गई। हालांकि कोर्ट में हरभजन पर आरोप को सिद्ध नहीं किया जा सका लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक टेस्ट के लिए बैन कर दिया गया था।स्मिथ का DRS विवादस्टीव स्मिथ का DRS विवाद भी खूब सुर्खियों में रहा था। साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरान बेंगलुरु टेस्ट में DRS विवाद हुआ। दरअसल मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने स्मिथ को LBW करार दिया। स्मिथ ने इसके बाद DRS लिया लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया, क्योंकि वीडियो रीप्ले में देखा गया कि स्मिथ ने डीआरएस लेने से पहले ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था और उनसे इशारे में पूछा जबकि नियम के मुताबिक, डीआरएस लेने से पहले प्लेयर को ड्रेसिंग रूम की ओर नहीं देखना होता है और ना ही कोई इशारे में बात करनी होती है। फिर क्या था इसके बाद विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में बीच मैदान पर तना तानी देखने को मिली थी। इसके बाद ही विराट कोहली कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कभी उनके अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं।भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणीयह घटना साल 2021 की जब भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज और मोहम्मद सिराज पर स्टेडियम में बैठे दर्शकों के द्वारा नस्लवादी टिप्पणियां की गई। मामले की शिकायत के बाद इसे गंभीरता से लिया और दर्शकों को ऐसा ना करने की चेतावनी दी गई थी।