मोबाइल खरीदने के लिए मांगे 25000, मां नहीं दे पाई तो कलयुगी बेटे ने डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा

एक मां जिस संतान को नौ महीने कोख में रखती है और संसार मे आने पर उसकी उंगली पकड़कर उसे चलना सिखाती है, क्या वही संतान सिर्फ एक मोबाइल के लिए उसी मां की पिटाई कर उसके हाथ तोड़ सकता है? आप सोच रहे होंगे इतना निर्दयी कोई कैसे हो सकता है लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जहां एक कलयुगी औलाद ने महंगे मोबाइल खरीदने की चाह में अपनी ही मां की डंडे से पिटाई कर दी. इस पिटाई के कारण उसकी मां के हाथ और पैर में चोट आई हैं. साथ ही उसकी मां का रो-रोकर भी बुरा हाल है.
छिंदवाड़ा के परासिया थाना अंतर्गत बड़कुही चौकी क्षेत्र के दरबई गांव में रहने वाली फूलवती बाई से उसके बेटे विनोद ने मोबाइल खरीदने के लिए 25 हजार रुपए मांगे थे. जैसे तैसे मां ने उसे 15 हजार रुपए देकर इतने में ही मोबाइल खरीदने की बात कही. अपनी मां के इतना कहते ही विनोद आग बबूला हो गया और 25 हजार रुपए न मिलने से नाराज होकर उसने मां के दिए 15 हजार रुपए जमीन पर फेंक दिए और डंडे से मां की बेरहमी से पिटाई कर दी.
इसके बाद घायल बुजुर्ग मां को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से परासिया के सिविल अस्पताल लाया गया. बेटे की मार से मां के हाथ और पैर में चोट आई हैं. अस्पताल में घायल मां फूलवती बाई अपने पति रमेश यादव के पास बैठकर लगातार रोती रही. घटना की जानकारी लगते ही महिला की बेटियां और अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे. महिला के पति रमेश यादव ने बताया कि बेटे ने मोबाइल के पैसों के लिए अपनी मां की डंडे से पिटाई की है.
बेटी मां-बाप को ले गई थी अपने ससुराल
अस्पताल में मौजूद रिश्तेदारों ने बताया कि महिला के पति कोयला खदान से रिटायर हुए हैं, जिससे उन्हें पेंशन मिलती है. इनके दोनों बेटे आए दिन पैसों के लिए मां और बाप दोनों के साथ मारपीट करते रहते हैं. महिला की बेटी ने भी बताया कि बेटों की हरकतो से तंग आकर उसने अपने माता-पिता को अपने ससुराल ही बुला लिया था, लेकिन बेटी का ससुराल समझ वे दोनों ज्यादा दिन वहां नही रुके. इससे पहले भी एक बार मां ने पिटाई से आहत होकर जहर खा लिया था. जिस विनोद ने अपनी मां के साथ मोबाइल के पैसों को लेकर मारपीट की है बताया जा रहा है कि वो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है.