कड़ाके की ठंड में अपनों ने छोड़ा तो मसीहा बने BJP सांसद, बोले-बच्ची का सारा खर्च मैं उठाऊंगा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार की रात को मक्सी रोड स्थित मातृछाया के बाहर कड़कड़ाती ठंड में कोई अज्ञात व्यक्ति 5 साल की दिव्यांग बच्ची को छोड़कर चला गया था. मासूम के रोने की आवाज पर मातृछाया के लोग उसे अंदर लाए और इसकी सूचना तुरंत माधवनगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, सर्द रात में जब 5 साल की मासूम को मातृछाया पर छोड़ जाने की जानकारी जैसे ही सांसद अनिल फिरोजिया को लगी तो वह तुरंत मातृछाया पहुंचे और नाबालिग बच्ची को अपनी गोद में लेकर दुलारने लगे.
इस दौरान मातृछाया के पदाधिकारियों ने जब संसद को बताया कि उस मासूम बच्ची के परिजनों को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मिले तो उन्होंने बच्ची के माता-पिता और उसके परिजनो से अपील की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह मासूम बिटिया हैं यदि इसके अभिभावक इसे ले जाते हैं तो और पुन: माता-पिता का प्रेम देते हैं. तो बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा, इलाज और उसके लालन-पालन में सहायक सभी जरुरतों का खर्च मैं खुद उठाऊंगा.
मासूम बच्ची को माता-पिता से दूर न होने दें- सांसद
इसके साथ ही सांसद ने यह भी आश्वासन दिलाया है कि बिटिया के अभिभावक उसे ले जाना चाहते हैं तो उसे अपनी स्वेच्छा से ले जाए. उन पर किसी भी प्रकार का दबाव या कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. वहीं, सांसद ने बच्ची के परिजनों से आग्रह किया कि वे मासूम बच्ची को माता-पिता से दूर न होने दें, उसे अपना लें.
ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखती है मासूम बच्ची
वहीं, मातृछाया के पदाधिकारियों ने बताया कि मासूम बच्ची से बात करने पर वह ग्रामीण भाषा में बात कर रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां किसी ग्रामीण क्षेत्र की हो सकती है. उन्होंने बताया कि माधव नगर थाना पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश करने में लगी हुई है, लेकिन यदि उसके परिजनों की कोई जानकारी नहीं लगती है तो फिर मातृछाया ही इस बच्ची की परवरिश करेगी.
200 बच्चों का पालन-पोषण कर रही मातृछाया
बता दें कि, मक्सी मार्ग स्थित न्यू सब्जी मंडी के सामने सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया का भवन है. इस भवन में अनाथ/निराश्रित/पालने में छोड़कर गए शून्य से 6 साल तक की आयु के बच्चों का पूरे पारिवारिक माहौल में पालन-पोषण किया जाता है.
ये संस्था फरवरी-2005 में स्थापित हुई थी. तब से लेकर अभी तक 200 बच्चों का पालन-पोषण संस्था कर चुकी है. इन बच्चों को कानूनी तौर पर शासन की अनुमति के बाद गोद देने की प्रक्रिया भी यहां पूरी की जाती है. यहां के बच्चे विदेश में भी गोद गए हैं, जिनकी मानीटरिंग सेवा भारती के विदेश विभाग द्वारा की जाती है.