Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद ऐसी पटकथा लिखी कि मृतका का पति और बच्चे उसमें उलझ गए. प्रेमी ने पहले महिला की हत्या की फिर मेला घूमने निकल गया. वापस लौटते ही मृतका के पति को फोन कर कहा कि तुम्हारी पत्नी की मौत हो गई है, डेड बॉडी भेज रहा हूं. उसके बाद फरार हो गया. मृतका का शव एंबुलेंस में लदवाकर उसके बेटे के साथ पति के गांव भिजवा दिया. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर प्रेमी को दबोचा और कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला.
दरअसल, भिंड निवासी रीना भदौरिया (35) की 5 साल पहले भिंड के ही दशरथ सिंह से शादी हुई थी. उसके बाद दोनों पति-पत्नी ग्वालियर में रहने लगे. दोनों के तीन बच्चे हुए. इसी बीच रीना की जिंदगी में मालनपुर निवासी कुणाल नाम का युवक आया. इसके बाद रीना अपने पति को छोड़कर ग्वालियर थाना क्षेत्र के शील नगर में अपने 9 साल के बेटे के साथ किराए पर रहने लगी. अन्य दो बच्चे नानी के साथ रहते हैं. इसी बीच रीना की जिंदगी में दूसरे प्रेमी सुरेंद्र धाकड़ (23) ने एंट्री मारी.
प्रेमी संग लिव-इन में रहने लगी
रीना अपने दूसरे प्रेमी सुरेंद्र के साथ लिव-इन में रहने लगी. साथ में उसके 9 साल का बेटा भी रहता. प्रेमी सुरेंद्र को रीना पर शक हुआ कि वो अभी भी अपने पहले प्रेमी के साथ संपर्क में है. सुरेंद्र को पता चला कि रीना का पहला प्रेमी कुणाल उससे मिलने आना वाला है. इस बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई. इसी कड़ी में रविवार को सुरेंद्र का गुस्सा रीना पर बढ़ गया. घर में रीना को अकेला पाकर आवेश में आकर प्रेमी सुरेंद्र ने उसका गला उसी की साड़ी से घोंट दिया. रीना का बेटा बेकरी में काम करके लौटा, तो उसे 10 रुपए देकर वापस बाहर भेज दिया. हत्या को अंजाम देकर मेला घूमने प्रेमी सुरेंद्र निकल गया.
हत्या कर रचा षडयंत्र, पति को फोन कर बोला- लाश भेज रहा हूं
रीना के बेटे के साथ आरोपी सुरेंद्र लौटा और नाटक करने लगा. फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी रीना की लाश देख फूट-फूटकर रोने लगा. महिला के बेटे के सामने दिखावा करने लगा कि उसको नहीं पता मौत कैसे हुई. इसके बाद सुरेंद्र ने अपने षड्यंत्र के चलते मृतका रीना के पति को फोन कर सूचना दी. कहा कि तुम्हारी पत्नी की मौत हो गई है, डेड बॉडी भेज रहा हूं. उसके बाद शव और मृतका के बेटे को एम्बुलेंस से लेकर निकला और बीच रास्ते उतर गया.
पति की सूचना पर पहुंची पुलिस, यूं सुलझी मर्डर मिस्ट्री
मृतका के पति की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव के साथ आए बच्चे से पूछताछ की. जिसमें पुलिस को जानकारी हाथ लगी कि सुरेंद्र फरार हो गया है. पुलिस ने शक के चलते मृतका के प्रेमी सुरेंद्र की तलाश कर पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की. इसमें आरोपी सुरेंद्र टूट गया और अपना जुर्म कबूला. आरोपी ने पूरे षडयंत्र की गुत्थी पुलिस के सामने खोलकर रख दी.
(इनपुट-सचिन राउत)