नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपने रिटायरमेंट के इतने समय बाद भी चर्चा में बने रहते हैं। जिसकी मुख्य वजह है कि सुनील आए दिन भारतीय क्रिकेट से जुड़े मसलों पर अपनी राय देते रहते हैं। वहीं गावस्कर ने अपने समय में भारत को कई मुकाबले जिताए हैं और टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं। लिटल मास्टर ने 1987 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गावस्कर 1986 में ही क्रिकेट से संन्यास का एलान करना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर इमरान खान ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था? अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख के जरिए सुनील और इमरान के उस रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। गावस्कर को 1986 में इमरान ने संन्यास लेने से रोकाभारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कुछ समय पहले इस बात का खुलासा किया था कि वह 1986 में इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी इमरान खान ने उन्हें ऐसे करने से रोक लिया था। दरअसल, गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इंग्लैंड में खान के साथ बाहर किसी जगह पर जब लंच कर रहे थे तो उन्होने इमरान को अपने रिटारमेंट प्लान के बारे में बताया था।जिस पर इमरान खान ने उन्हे संन्यास लेने से मना कर दिया। सुनील ने बताया कि इमरान ने उनसे कहा था कि अगले साल (1987) फरवरी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने के लिए आ रही है। जिसमें वह टीम इंडिया को उन्ही की सरजमीं पर मात देना चाहते हैं। इसी के साथ इमरान ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वह भारतीय टीम को सुनील के होते हुए हराना चाहते हैं वरना उनको जीतने में वह आनंद प्राप्त नहीं होगा। इमरान खान की इस बात पर लिटल मास्टर ने कहा था कि अगर पाकिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज का एलान इंग्लैंड दौरे पर नहीं हुआ तो वह इंग्लैंड में ही रिटायरमेंट ले लेंगें। गौरतलब है कि सुनील और इमरान की इस बातचीत के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान के भारत दौरे का एलान हो गया था। जिसके चलते गावस्कर ने संन्यास लेने का अपना मन बदल दिया था।1987 में पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारा था भारत1987 में जब पाकिस्तान भारत के दौरे पर आया था तो आखिरी बार सुनील गावस्कर और इमरान खान एक दूसरे के आमने-सामने खेल रहे थे। क्योंकि सुनील की वह आखिरी इंटरनेशनल सीरीज थी। बता दें कि भारत-पाक के बीच उस समय 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें शुरुआती 4 मैच ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान आखिरी मुकाबला जीतने के सहित 1-0 से सीरीज भी जीत गई थी। बहरहाल, सुनील गावस्कर ने इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दी थी।